मध्य प्रदेश में निसर्ग चक्रवात की वजह से मालवा-निमाड़ सहित अन्य इलाकों में जमकर बारिश हुई। कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर आ गए। खेतों में पानी भर गया जिससे बुआई के लिए तैयार किसानों को अब और इंतजार करना होगा। पन्ना सहित कई स्थानों पर बाहर रखा गेहूं भीग गया। तस्वीरों में देखिए मध्य प्रदेश में निसर्ग का मचाया कोहराम...
Photo Gallery : मध्य प्रदेश में निसर्ग चक्रवात ने मचाया कोहराम, देखिए तस्वीरें


खंडवा में निसर्ग तूफान की वजह से तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। शहर के तीन पुलिया पर नाला उफान पर आ गया।

निसर्ग का सबसे ज्यादा असर मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल पर देखने को मिला। यहां देर रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही। बहुत तेजी से बदल इस मौसम ने गर्मी से तो राहत दिला लेकिन किसानों के चेहरे पर चिंता छा गई।

निसर्ग से चक्रवात की वजह से खरगोन जिले में भारी बारिश की वजह कुंदा नदी में बाढ़ आ गई। क्षेत्र में कई जगह पानी जमा हो गया।

चक्रवात निसर्ग की वजह से कई जगह तबाही हुई, इंदौर में तेज हवाओं से पेड़ गिर गए। धार में बारिश से कच्चा मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। बड़वानी में ये पानीं मुसीबत लेकर आया, यहां बोवनी की तैयारी में जुटे किसानों के चेहरे पर खेत में पानी भरने से चिंता दिखने लगी। किसानों का कहना है अब बोवनी में देर होगी तो फसल भी देरी से आएगी।

पन्ना में अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई है, जिससे खरीदी केंद्रों में रखा हजारों कुंटल अनाज भीग गया। बारिश तो इतनी तेज थी कि बोरिया पानी में डूब गई साथ ही गांव के कच्चे घरों में पानी घुस गया है, गलियां तरबतर हो गई।

निसर्ग चक्रवात की वजह से महाकौशल, विंध्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। जबलपूर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, सीधी, उमरिया, अनूपुर में रुक-रुक कर बारिश होती रही। सबसे ज्यादा मंडला में पौने दो इंच बारिश 1 दिन में दर्ज हुई, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज किया गया।