मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लॉकडाउन को देखते हुए सभी शहरों में मुस्लिम समाजजनों ने घरों में ही नमाज अदा की, मस्जिद में कम संख्या में लोग अदा करने पहुंचे। कोरोना की वजह से बाहर तो ईद की रौनक नजर नहीं आई, लेकिन इसका उत्साह भी कम नहीं हुआ। फोन पर ही ईद की मुबारकबाद दी गई।
Photo Gallery : मध्य प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के बीच ऐसे मनी ईद


भोपाल ईदगाह के पास बनी मस्जिद में शारीरिक दूरी बनाकर ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समाजजन। कोरोना वायरस को देखते हुए यहां नमाज पढ़ने के लिए ज्यादा लोगों को पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान मस्जिद के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा। फोटो : निर्मल व्यास

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भोपाल ईदगाह में सोमवार सुबह ईद की नमाज नहीं हुई। प्रशासन के अधिकारी ईदगाह के बाहर जायजा लेने पहुंचे। कलेक्टर तरुण पिथोड़े और साथ में डीआईजी इरशाद वाली मौजूद रहे। फोटो : निर्मल व्यास

इंदौर शहर काजी डॉक्टर मो. इशरत अली के निवास पर ईद की मुबारकबाद देने पहुचे कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र और निगमायुक्त प्रतिभा पाल।

इंदौर में कोरोना से प्रभावित बंबई बाजार में नहीं दिखी ईद की रौनक, सदर बाजार ईदगाह में भी नहीं दिखी चहल-पहल।

जबलपुर में लॉकडाउन के चलते ईदगाह में नमाज अदा नहीं हुई। कोरोना वायरस को देखते हुए घरों में ही ईद की नमाज पढ़ी गई और फोन कर मुबारकबाद दी। फोटो : राजेश मालवीय