मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट पर लंबे समय बाद फिर से उड़ाने शुरू हुईं। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर विशेष प्रबंध किए गए थे। यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग और नाम-पता लिखने के बाद रवाना किया गया। इस दौरान भोपाल और ग्वालियर एयरपोर्ट पर कुछ अव्यवस्था भी नजर आई।
Photo Gallery : इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर से फिर शुरू हुई फ्लाइट्स


इंदौर एयरपोर्ट की रौनक वापस लौट आई। सोमवार को दिल्ली इंदौर के बीच चार विमानों ने उड़ान भरी जिसमें 336यात्री सवार थे।

इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधक के मुताबिक पहले दिन शहर से 24 उड़ाने शुरू होने वाली थीं, लेकिन एयरलाइंस ने इनकी संख्या कम कर 12 कर दी।

भोपाल एयरपोर्ट से सोमवार को पहली फ्लाइट भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुई। यात्री इसमें सवार होने के लिए 2 घंटे पहले पहुंचे और जांच के साथ उनके सामान को भी सैनिटाइज किया गया। इसके बाद उन्हें विमान में प्रवेश दिया गया।

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए व्यवस्था की गई थी। लेकिन स्क्रीनिंग और सेल्फ डिक्लरेशन फार्म भरने में समय लगा रहा था। थर्मल स्कैनर तीन बार खराब हो गया। धूप से बचने के लिए यात्री एक-दूसरे के नजदीक खड़े हो गए।

जबलपुर में सोमवार को दिल्ली-जबलपुर-मुंबई निर्धारित उड़ान समय से 6 घंटे देरी से आई। इस विमान को जबलपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन विमान कंपनी ने इसे निरस्त कर दिया।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से विमान द्वारा 67 यात्री पहुंचे और 20 यात्री यहां से रवाना हुए। थर्मल स्क्रीनिंग और नाम पता नोट कराने के दौरान यहां शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया।