कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ज्यादातर लोग इनके जरिए अपने घर पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ शहरों के बीच ट्रेन नहीं होने से स्टेशन ही लोगों का घर बन गया है, वे इसी उम्मीद में यहां बैठे है कि कभी तो कोई ट्रेन चलेगी जो उन्हें उनके घर पहुंचा दे।
Photo Gallery : अब ट्रेन और स्टेशन ही हैं इनका सहारा


मुंगेली जिला छत्तीसगढ़ के मजदूर नवंबर में मजदूरी करने के लिए सीहोर आए थे। लॉक डाउन होने के कारण काम बंद हो गया फिर अपने घर जाने के लिए सीहोर से पैदल चलकर हबीबगंज स्टेशन तो आ गए लेकिन अब छत्तीसगढ़ कैसे जाएंगे यह मजदूरों को समझ नहीं आ रहा। यहां आकर पता चला अभी कोई ट्रेन छत्तीसगढ़ नहीं जा रही है। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल के अशोक गार्डन से मजदूरों को आगरा जाने वाली ट्रेन का बोलकर बस चालक ने हबीबगंज स्टेशन लाकर छोड़ दिया। जिस मकान में रह रहे थे वह मकान भी खाली करके आ गए अब कहीं जा भी नहीं सकते इसलिए स्टेशन पर ही बैठे हैं। फोटो : प्रवीण दीक्षित

जबलपुर से बिहार के लिये सोमवार को पहली ट्रेन 1800 लोगों को लेकर हुई रवाना। फोटो : राजेश मालवीय

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से उधमपुर के लिए रवाना हुई ट्रेन में दिव्यांग सफर के लिए चढ़ते हुए। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से ऊधमपुर के लिए ट्रेन में इंदौर से आए जम्मू-कश्मीर के युवा भी रवाना हुए। फोटो : प्रवीण दीक्षित