मध्य प्रदेश के बड़े शहरों के बाहर सड़कों पर बड़ी संख्या में पलायन कर रहे लोग अपने घर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। किसी भी मुश्किल और दर्द को सहकर ये अपने घर पहुंचना चाहते हैं। कोई साइकिल पर सवार है तो कोई ट्रक के ऊपर।
Photo Gallery : शहर के बाहर सड़कों पर नजर आ रहा पलायन का दर्द


भोपाल-विदिशा हाइवे पर अपने घरों को लौट रहे मजदूर भरी धूप में नंगे पांव पैदल चल रहे है, इसलिए कई जगह ग्रामीणों ने पुराने जूते कपड़े आदि इन ज़रूरतमंदो के लिए रखे गए हैं ताकि इन लोगों को परेशानी न हो। इसी में एक छोटा बच्चा अपने नाप के जूते व कपड़े ढूंढ रहा है जब बच्चे को उसके नाप के कपड़े मिल गए तो उसके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। फोटो : विपिन यादव

जबलपुर में श्रमिक ट्रेन में बैठे बच्चे के साथ मां को राहत का इंतजार। फोटो : राजेश मालवीय

महाराष्ट्र से पलायन का उत्तर प्रदेश और बिहार जा रहे मजदूरों को भोपाल के गांधी नगर बायपास रोड पर लोगों के द्वारा पानी के पाउच दिए गए। फोटो : प्रवीण दीक्षित

मक्सी से पैदल निकले सागर जाने के लिए मजदूरों का फोटो भोपाल में सीहोर रोड बायपास की है। फोटो : प्रवीण दीक्षित

पुणे से पलायन कर 28 युवा साइकिल से असम जा रहे हैं। फोटो : प्रवीण दीक्षित

चादर की छांव में ट्राले पर सवार मजदूरों का झुंड महाराष्ट्र से पलायन करके उत्तर प्रदेश और बिहार जा रहा है। फोटो : प्रवीण दीक्षित