17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है। उधर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए लोगों का पलायन जारी है। बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।
Photo Gallery : जोखिम भरा है घर पहुंचने का यह सफर


भोपाल के नया बायपास रायसेन रोड चौराहे पर भोजन करने रूके कल्याण(महाराष्ट्र) से गया और पटना(बिहार) के 25 मजदूर एक लोडिंग ऑटो से रवाना हुए। मजदूरों ने 85 हजार रुपए में वाहन किराए पर लिया। फोटो : प्रवीण दीक्षित

नीचे गैस भरी टंकियां और ऊपर बिजली के तार। पैदल चलते हैं तो शरीर साथ नहीं देता रुक जाएंगे तो भूख से हाल बेहाल हो जाएगा। शायद इसलिए इन मजदूरों ने सोचा कि अब हर खतरा उठाकर बस किसी तरह घर पहुंचना है। फोटो : मोहम्मद अबरार खान

भोपाल में किसी भी बायपास या सड़क पर निकल जाओ तो दूसरे राज्यों के रहने वाले लोग पैदल, साइकिल से जाते हुए दिखाई देंगे। ऐसे ही मुंबई के कुछ परिवार ऑटो रिक्शा से ही अपने घर निकल पड़े। फोटो : प्रवीण दीक्षित

लॉकडाउन में सब काम बंद होने से लोग अपने परिवार की जान की परवाह किए बगैर घर के लिए पलायन कर रहे हैं। इस तरह के दृश्य आम हो गए हैं। एक व्यक्ति पूरे परिवार को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल में मंगलवार शाम को तीन बसें रीवा के लिए रवाना की गई। बस में शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया, 46 सीटर बस में संख्या से ज्यादा सवारी को बैठाया गया। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल में मंगलवार शाम को तीन बसें रीवा के लिए रवाना होने के बाद भी कई परिवार बसों का इंतजार करते रहे। फोटो : प्रवीण दीक्षित