भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार जाने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। ट्रेन के इंतजार में बैठे लोगों ने धूप से बचने के लिए अलग-अलग जतन किए।
Photo Gallery : भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का इंतजार


कोरोना को हराना है तो मास्क पहनना सबसे जरूरी है। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से बिहार के पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रवाना होने से पहले इसकी बानगी भी दिखी। अपने माता पिता के साथ जा रही बच्ची सोना ने अपने हाथों से ही मास्क तैयार कर लिया और पहन लिया। सोना ने बताया कि मास्क पहनेंगे तो कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने का इंतजार में बैठी दादी ने धूप से पोते को बचने के लिए आंचल से छांव की। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने के इंतजार में बैठी महिलाएं और बच्चे धूप से बचने के लिए पानी के टैंकर के नीचे बैठ गए। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने के लिए बीना के मजदूर खरगोश साथ ले कर पहुंच गए, उन्हें रोक कर बस से भेजा गया। फोटो : प्रवीण दीक्षित

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों की संख्या कम रही। फोटो : प्रवीण दीक्षित