मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं लोग अपने घर पहुंचने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं प्रकृति का एक अलग ही नजारा दिख रहा है। वहीं इस लॉकडाउन में किसान सब्जियां नहीं बिकने से परेशान हैं।
Photo Gallery : तस्वीरों में देखिए मध्य प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन का हाल


कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोग अलग-अलग राज्यों से पैदल, बाइक, ट्रक और अन्य वाहनों से घर वापसी कर रहे हैं। वायरस से बचाव के लिए सुरक्षित शारीरिक दूरी जरूरी है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं हो रहा। ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर एक बाइक पर 6 लोग बैठकर जाते नजर आए। फोटो : राकेश वर्मा

कोरोना वायरस संक्रमण ने सभी को सफाई का महत्व समझा दिया है। लोग अब इसका विशेष ध्यान रख रहे हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची बच्ची खाने से पहले हाथ साफ करते हुए।

पलाश के फूल देखने में जितने आकर्षक हैं, उतने ही वे अपनी भीनी सुगंध से लोगों को मोहित कर देते हैं। इसे जंगल की आग भी कहा जाता है। जबलपुर लॉकडाउन के दौरान सूनी सड़क पर बिछे ये फूल प्रकृति की सुंदरता बता रहे हैं। फोटो : उमा शंकर मिश्रा

खंडवा में पंधाना रोड मैदान पर सब्जी बाजार लगने के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, ऐसे समय में जब कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, तब यह तस्वीर डराने वाली है।

कोरोना वायरस लॉकडाउन में सब्जियों की बिक्री बंद हो गई है, ऐसे में किसान परेशान हैं। खंडवा जिले के कतरगांव में एक किसान पत्तागोभी की सब्जी हटाते हुए, ताकि वो कोई दूसरी फसल लगा सके।