इंदौर शहर में लॉकडाउन खुलने और अनलॉक 1 शुरू होने के साथ कुछ लोग अपने घरों से काम के लिए तो कुछ टहलने के लिए बाहर निकल पड़े। इस दौरान कहीं कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए नियमों का पालन हुआ तो कहीं लापरवाही नजर आई। याद रहे अब जरा सी गलती इंदौर शहर की रफ्तार पर फिर से ताला लगा सकती है। सभी फोटो : प्रफुल्ल चौरसिया आशु और श्याम कामले
Unlock 1.0 in Indore : इंदौर में अनलॉक 1 में कहीं नियमों का पालन तो कहीं लापरवाही


इंदौर में अनलॉक 1 की शुरुआत हो गई है। इसके बाद शहर में कई जगह दुकानें खुल गई और सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई। प्रशासन ने इस दौरान छूट की समय सीमा निश्चित कर रखी है, शहरवासियों ने भी इसी समय सीमा में अपने काम पूर कर लिए। शहर में लॉकडाउन और अनलॉक की दो तस्वीरें जिसमें सड़क पर चल रहे वाहनों का अंतर साफ नजर आता है। फोटो : प्रफुल्ल चौरसिया आशु

इंदौर के अग्रवाल नगर स्थित एक कंपनी के दफ्तर में कर्मचारियों को बाहर ही सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश दिया गया।

इंदौर के सपना-संगीता क्षेत्र में एक बैंक में प्रवेश से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

पलासिया चौराहे पर परिवार को बाइक पर बैठाकर निकला एक व्यक्ति, जबकि शारीरिक दूरी के पालन के लिए दोपहियां वाहनों पर एक ही व्यक्ति के सवार होने की अनुमति है।

अनलॉक 1 में इंदौर शहर की अधिकांश बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक ऑफ इंडिया की एबी रोड शाखा के बाहर शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया।