Laxmi Ji Upay: धन की देवी मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) को हर व्यक्ति प्रसन्न करने का प्रयास करता है। जिस के ऊपर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद होता है उसे कभी धन की कमी नहीं होत। मां लक्ष्मी कभी किसी एक व्यक्ति पर मेहरबान नहीं रहती। जी हां, मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है, दरअसल शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय हुई थी। कहते हैं जल से उत्पत्ति होने के कारण एक स्थान पर ठहरना इनका स्वभाव नहीं है।
धर्म शास्त्र यह भी कहते हैं कि मनुष्य को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने से लिए धर्म-कर्म से जुड़े रहना चाहिए। इसके अलावा कुछ ऐसे विशेष उपाय भी बताए गए हैं जिनसे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और उस व्यक्ति के वारे न्यारे भी कर देती हैं। धन के भंडार भर देती हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय-
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए आपको शुक्रवार का व्रत सबसे खास माना जाता है। क्योंकि यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इसलिए अगर आपके पास धन का अभाव है और आप इसे दूर करना चाहते हैं तो 21 शुक्रवार का व्रत कर पूजा में देवी लक्ष्मी खीर का भोग लगाएं और फिर इसे छोटी-छोटी 7 कन्याओं में बांट दें। यह उपाय सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
तुलसी में दीपक
जिस घर में तुलसी हो वहां देवी लक्ष्मी वास करती है। शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान होती है और उसके जीवन में धन का आगमन होता है।
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए
घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर रोजाना कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। ऐसा करने से आपके घर में धन आने के मार्ग खुलने लगेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी। इसे साथ ही नियमित रूप से सुबह-शाम घर में झाड़ू जरुर लगाएं क्योंकि जहां साफ-सफाई होती है वहां लक्ष्मी जी धन-अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होने देती हैं।
मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
अगर आप हमेशा चाहते हैं कि आपके धन के भंडार भरे रहें और मां लक्ष्मी आपके प्रसन्न रहें तो अपने घर में सदैव बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है। साथ ही आपकी तिजोरी धन से हमेशा भरी रहती है।
Posted By: Arvind Dubey
- # laxmi ji
- # Vastu Tips
- # lakshmi ji upay
- # Money Upay
- # मां लक्ष्मी
- # Friday upay
- # Goddess Lakshmi
- # Maa Laxmi Upay