20 March LOVE Rashifal: मेष राशि आज का लव राशिफल: प्रेम संबंधों को लेकर दिन अनुकूल रहने वाला है. अचानक रात साथ में बिताने का प्लान भी बन सकता है. यदि साथ में नहीं रह पाए तो भी रात भर बातें करने में समय बीत जाएगा. रात भर वीडियो कॉल पर रोमांस का सिलसिला जारी रहेगा.
वृषभ राशि आज का लव राशिफल
वर्क प्लेस पर किसी को पसंद करते हैं तब उससे मन की बात कहने का दिन हो सकता है. मन की बात का सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद बन रही है. कुछ हिचक के साथ दोनों धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा सकते हैं.
मिथुन राशि आज का लव राशिफल
जिस किसी के साथ आप सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ी हैं और घंटों उससे बातें करने में लग जाते हैं तब दोस्ती से कुछ अधिक भावनाओं को आप महसूस कर सकते हैं. मन कहेगा कि यही वह व्यक्ति है जिसे आप तलाश रहे थे. आगे बढ़ने से पहले कुछ बातें उसके बारे में और जान लेना ठीक रहेगा.
कर्क राशि आज का लव राशिफल
प्रेमी को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं. वास्तव में यह परेशानी आपके प्रेमी की निजी हो सकती है जिसे लेकर आप भी परेशान हो सकते हैं. हालांकि कुछ रास्ता निकालने का प्रयास आप कर सकते हैं लेकिन कोई हल निकलना मुश्किल होगा.
सिंह राशि आज का लव राशिफल
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत कमजोर होने से बीमार पड़ने की नौबत आ सकती है इसलिये थोड़ा ध्यान रखें. किसी प्रकार की चोट भी लग सकती है या वाहन दुर्घटना हो सकती है इसलिए सावधानी रखें.
कन्या राशि आज का लव राशिफल
छात्रों के करियर में आज नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा. इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स पर काम करते हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
तुला राशि आज का लव राशिफल
प्रेमी जीवन को उचित दिशा में ले जाने का आपका प्रयास रहेगा. इस मुद्दे पर आप प्रेमी से बातचीत करेंगे और इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए आदि बातों पर लंबी बात कर सकते हैं. कुछ ऐसा करें जिससे जीवन के प्रति आपका रुख पॉजिटिव रहे.

शुक्र गोचर 2023: 6 अप्रैल से प्रेम व सुख कारक ग्रह का मालव्य राजयोग, इन राशियों को देगा बेहिसाब पैसा
यह भी पढ़ें वृश्चिक राशि आज का लव राशिफल
जिंदगी में पैसे की अपनी बहुत बड़ी अहमियत हैं लेकिन प्यार के बिना भी जिंदगी नहीं चलती है. आप एक ही तराजू में पैसा और प्यार दोनों को नहीं तोल सकते. इस विषय में आपको दोनों को अलग-अलग रखना होगा और बैलेंस बनाकर चलना होगा.
धनु राशि आज का लव राशिफल
आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसका असर आपके प्रेमी पर पड़े या प्रेमी को प्रभावित करने के लिए आप कुछ हटकर कर सकते हैं. हटकर करना ठीक है लेकिन इस चक्कर में कुछ अजीबोगरीब ना कर दें. इससे प्रभाव पड़े ना पड़े लेकिन हंसी का पात्र अवश्य बन जाएंगे.
मकर राशि आज का लव राशिफल
प्रेम रूपी भावना की नदी आपकी बहती आ रही थी, आज वह तूफान में फंसी नजर आ रही है. इसे बाहर निकालने की जिम्मेदारी आप दोनों की बनती है. इसलिए पहल कौन करे का इंतजार ना करते हुए आपको पहल करनी चाहिए.
कुंभ राशि आज का लव राशिफल
किसी तरह के षड्यंत्र में फंसने का दिन बन रहा है इसलिए अपने आसपास के लोगों, खासकर मित्रों पर नजर रखें. लवर या लव रिलेशन के बारे में कोई कितना भी कुछ कहे, आपको उसकी पुष्टि प्रेमी से बात करके करनी चाहिए.

Astrology Knowledge: घबराए नहीं डरे नहीं मंगल नहीं करेगा अमंगल,जाने मंगली - मंगला दोष परिहार के नियम
यह भी पढ़ें मीन राशि आज का लव राशिफल
अपनी लव-लाइफ पर एक बार नजर डालने की आवश्यकता है कि किस मोड़ पर आप दोनों खड़े हैं. आपको लगता नहीं कि प्रेमी जीवन कुछ सुस्त पड़ गया है और उसकी एनर्जी रिचार्ज करने की जरुरत है? प्रेमी के साथ इस पर विचार जरूर करें.
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close