Astrology: अक्सर सभी ने अपने घरों में चींटियां देख ही होंगी। इन चीटियों को भगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाएं जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ चींटियों का आगमन शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं चींटियां अच्छे और बुरे भाग्य का भी संकेत देती हैं। चींटियों से जुड़ कुछ संकेत होते हैं, जिनके बारे में अगर आप जान जाएं तो आने वाले समय के बारे में आप बहुत कुछ समझ जाएंगे। रंगों के अनुसार चीटियां दो प्रकार की होती हैं। एक लाल और दूसरी काली। दोनों की रंगों की चींटियों का आगमन अलग-अलग संकेत देता है। काली चींटियों को शुभ और लाल चीटियों को अशुभ माना जाता है। अगर घर में काली चीटियां दिखाई दें तो उन्हें मारना नहीं चाहिए।
धन प्राप्ति
किसी के घर या ऑफिस में काली चींटियां निकल रही हैं तो इसका मतलब है कि जीवन में जल्द ही धन का आगमन होने वाला है। साथ ही नौकरी के नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं। वहीं लाल चींटियां बड़े संकट का संकेत देती हैं।
अशुभ संकेत
अगर घर में काली चींटियां बहुत ज्यादा मात्रा में निकल रही हों तो इसे अशुभ माना जाता है। यह घर के कमजोर होने की ओर संकेत करती हैं। ऐसे में घर की मरम्मत करना लेनी चाहिए। घर के बेडरूम में काली चींटियों के निकलने से सोने की खरीदारी करने को मिलती है। वहीं छत पर काली चींटियां निकलना प्रॉपर्टी खरीदने के संकेत होते हैं।
आर्थिक लाभ
काली चींटियों के उत्तर दिशा में निकलने से इंसान को सुख प्राप्त होता है। पश्चिम दिशा से निकलने पर बाहर जाने के योग बनते हैं। वहीं दक्षिण दिशा से चीटियों के निकलने से आर्थिक लाभ होता है। चींटियों का पूर्व दिशा में निकलना सौभाग्य की ओर इशारा करता है।
Swapna Shastra: घर में पुश्तैनी खजाना छिपे होने पर मिलते हैं ये संकेत
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Ekta Sharma
- # Astrology
- # spiritual
- # astro
- # ants
- # ants in house
- # astro tips
- # vastu
- # vastu tips
- # dhan labh
- # dhan labh sanket
- # एस्ट्रोलॉजी
- # ज्योतिष
- # एस्ट्रो
- # चींटियां
- # घर में चींटियां
- # वास्तु
- # वास्तु टिप्स
- # धन लाभ
- # धन लाभ संकेत
- # specialstory