Astrology Remedies: मंगलवार का दिन वीर हनुमान और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है। सनातन धर्म में मान्यता है कि इस दिन लंगूर, बंदर और गाय को रोटी, चना और गुड़ खिलाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में खुशियां आती है। सभी अधूरे काम पूरे होते हैं। सुख-समृद्धि मिलती है। दिमाग से संबंधित समस्याएं खत्म हो जाती है।
ज्योतिषाचार्य पंडित देव कुमार पाठक के अनुसार मंगल ग्रह को उग्र माना जाता है। यह गृह कलह, कष्ट, दुर्घटना आदि का कारण होता है। इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत नहीं होती है उन्हें दिमाग, खून संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जातक को मंगल की स्थिति को मजबूत बनाने उपाय करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र में मंगल की स्थिति को ठीक करने कई उपाय सुझाए गए हैं जिसका पालन कर जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है। ऐसा करने से वीर हनुमान की विशेष कृपा बरसती है। मंगलवार के दिन सुबह और शाम के समय बजरंगबली के सामने घी का दीपक जलाकर पूजन करना चाहिए। बस इस बात का ध्यान रखें कि इसमें रुई नहीं बल्कि कलावा से बनी बाती का उपयोग करना चाहिए।
बाती में थोड़ा सा सिंदूर भी डालना चाहिए। इस दिन भगवान को बूंदी का लड्डु चढ़ाना चाहिए। चने की दाल व गुड़ का भी भोग लगाया जा सकता है। घर के आसपास मंदिर में जाकर हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लेप करना चाहिए। हर मंगलवार ऐसा करने से मंगल दोष के साथ शनि दोष से भी मुक्ति मिल जाएगी। 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर माला भी पहनाना चाहिए।
मंदिरों में करें दर्शन
मंगलवार को यदि किसी कारणवश व्यवस्त हैं तो मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ भी कर या सुन सकते हैं। मंदिर परिसर में साफ सफाई और अन्य काम में हाथ बंटा सकते हैं। संभव हो तो गरीब और बेजुबानों की सहायता करनी चाहिए।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- Font Size
- Close