बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सनातनधर्म में साफ-सफाई और स्वच्छता का बड़ा महत्व है। धार्मिक कार्य हो या फिर मांगलिक, बिना स्वच्छता के कोई भी कार्य संपन्न् नहीं होता। इसी तरह हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन साफ-सुधरा कपड़ा पहनना चाहिए। मां लक्ष्मी उन्हीं पर अपनी कृपा बरसाती हैं, जो सफाई महत्व देता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित देव कुमार पाठक के मुताबिक इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली हमेशा बनी रहती है। ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। कई बार यह भी देखा गया है कि शुक्रवार के दिन लोग ऐसी हरकत करते हैं, जिससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। ऐसा करने वालों के घरों में लक्ष्मी नहीं ठहरतीं। धननाश होता है। घर में पैसा कभी नहीं ठहरता। खासकर ऐसा घर जहां इस दिन साफ-सफाई नहीं होती।
ऐसे घरों में लक्ष्मी नहीं ठहरती है
जहां नशापान, विवाद, आपसी मन मुटाव और व्यर्थ में धन की बर्बादी शामिल है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन मैले और गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसा करने से राहु कमजोर हो जाता है। पैसों का लेनदेन करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। महिलाओं को यह भी याद रखना चाहिए कि रसोई से किसी को भी शक्कर नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है।
मुहूर्त देख लेना चाहिए मुहूर्त न होतो जमीन-जायदाद के बटवारे से संबंधित कोई भी काम करने से बचना चाहिए। जातक को चाहिए कि इस दिन नए कपड़े धारण करें। सफेद या सिल्वर रंग के कपड़े पहनना शुभ होगा। घर के लिए सजावटी सामान खरीदना चाहिए। घर को सुगंध से भर देना चाहिए। दरवाजे पर किसी तरह की गंदगी या झाड़ू को नहीं रखना चाहिए। घर के पर्दे और बिस्तर को भी साफ रखना चाहिए। किसी को अपशब्द कहने से बचना चाहिए।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari