Shukra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष की मानें तो ग्रहों के राशि परिवर्तन का जातकों को जीवन पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है। अगले हफ्ते मंगलवार 30 मई को शुक्र देव शाम 7 बजकर 39 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के कर्क राशि में प्रवेश करने धन राजयोग का निर्माण हो रहा है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,जब कुंडली में शुक्र ग्रह पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में प्रवेश करते हैं या फिर तुला या मीन राशि में स्थित हो, तो धन राजयोग का निर्माण होता है। यह योग कई राशियों के भाग्य को चमका सकता है और उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव ला सकता है। तो चलिए जानते हैं शुक्र के कर्क राशि में जाने से सभी राशियों पर किस तरह का असर पड़ेगा और किन राशियों के लिए ये धन राजयोग लाभ के अवसर लेकर आएगा।
शुक्र का कर्क राशि में गोचर
वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, धन, सौंदर्य और कला का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र देव चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करनेवाले हैं। बता दें कि शुक्र चंद्रमा का शत्रु ग्रह है। ऐसे में शुक्र, कर्क राशि में प्रवेश करते ही भावुकता और भावनाओं के प्रवाह में डूब जाते हैं। इनके गोचर के दौरान भावनात्मक फैसले लेने की संभावना अधिक बनेगी। वहीं कर्क राशि में शुक्र के प्रभाव से जातक का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और व्यापार के क्षेत्र में भी इन्हें सफलता प्राप्त होती है। शुक्र का कर्क राशि में होना व्यक्ति के भीतर रचनात्मक और कलात्मकता का गुण भी देता है। आइये जानते हैं कि किन राशियों के लिए शुक्र का गोचर धन राजयोग का निर्माण करेगा और धन लाभ देगा।
मिथुन राशि
शुक्र देव इस राशि के द्वितीय भाव में प्रवेश करेंगे। मिथुन बुध की राशि है। बुध और शुक्र आपस में मित्र होते हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन राजयोग बनने से विशेष लाभ मिल सकता है। कारोबार में सफलता मिल सकती है और जबरदस्त मुनाफा मिलेगा। परिवार में भी खुशियों के संयोग बन रहे हैं। अगर विवाह की उम्र हो, तो आपके लिए नये रिश्ते आ सकते हैं। बिजनेस में भी धन लाभ के पूरे योग नजर आ रहे हैं।
कन्या राशि
इस राशि में शुक्र एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी धन लाभ मिलने के पूरे आसार है। शुभ राजयोग का असर इस राशि के जातकों के जीवन में भी पड़ सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। रोमांस के प्रबल योग बन रहे हैं। कार्यस्थल में उच्च अधिकारियों का साथ मिल सकता है, जिससे आपको अपनी कुशलता दिखाने का मौका मिल सकता है। अगर आप अविवाहित है, तो विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि
इस राशि के सप्तम भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है। आपकी राशि के लिए शुक्र योगकारक है और सप्तम भाव में गोचर कर रहा है, जो साझेदारी, पत्नी और कारोबार का होता है। इस अवधि में प्रबल धन राजयोग बन रहा है और आपको कारोबार या साझेदारी में काफी मुनाफा होने की संभावना है। पत्नी को भी कहीं से आय प्राप्त हो सकती है, जो अंततः आपके काम ही आएगी। ससुराल पक्ष से गिफ्ट मिल सकता है। पत्नी के साथ संबंध अच्छे होंगे और आपसी रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Shailendra Kumar
- # Shukra Gochar 2023
- # Venus transit
- # Astrology
- # Dhan Raja Yoga
- # Cancer
- # zodiac signs
- # economic benefits
- # astrology
- # astro remedies
- # jyotish upay
- # specialstory