Diwali Upay 2022: कार्तिक माह में तुलसी पूजा का खास महत्व है। सभी माह में कार्तिक माह श्रेष्ठ माना जाता है। मान्यता है कि इस माह में तुलसी का पूजन करने से साधक को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। कार्तिक माह में भगवान श्रीहरि और लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार इल माह में विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से शुभ फल प्राप्त होता है। इस महीने यदि सुबह-शाम तुलसी पर दीपक जलाया जाए, तो धन की देवी की कृपा प्राप्त होती है।
जानिए कार्तिक माह में तुलसी के उपाय
- ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर तुलसी को जल अर्पित करें। इससे आपके सभी पापों से मुक्ति मिलेगी।
- कार्तिक माह में तुलसी को जल दिया जाए, तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- सुबह उठकर स्नान करें और स्वस्थ वस्त्र धारण करें। इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। फिर महादेव की पूजा करके तुलसी माता को जल चढ़ाएं।
- कार्तिक माह में तुलसी मां को सिंदूर और हल्दी अर्पित करें। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और सात बार परिक्रमा करें।
- मान्यता है कि भगवान विष्णु निंद्रा लोक से उठते ही सबसे पहले मां तुलसी की पुकार सुनते हैं।
- कार्तिक के महीने में पूरे 30 दिन तुलसी के नीचे घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। यदि आप लगातार इतने दिन दीपक जलाने में असमर्थ हैं, तो देवोत्थान एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक कम से कम पांच दिन दीया जलाएं। तुलसी के पूजा करने पर मां लक्ष्मी के साथ कुबेरजी की कृपा प्राप्त होती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close