Name Astrology: भारतीय ज्योतिष में नाम से व्यक्ति के भूत, वर्तमान, भविष्य और स्वभाव, आदतें, अच्छाई-बुराई सभी के बारे में पता किया जा सकता है। दरअसल किसी भी व्यक्ति के नाम जन्म के समय चंद्रमा की स्थिति देखकर रखा जाता है। कुंडली में चंद्रमा की स्थिति से व्यक्ति का नामकरण किया जाता है। यही वजह से ज्योतिष में व्यक्ति के नाम से बहुत कुछ ज्ञात किया जा सकता है। इस क्रम में आज अंग्रेजी अक्षर D से जिन जातकों का नाम आता है उनके बारे में जानेंगे।
स्वभाव
D अक्षर के जातक स्वभाव से सरल, ईमानदार होते हैं। कभी-कभी बिना वजह गुस्सा आना इनके लिए एक सामान्य बात है। किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति में ये मुस्कुराते रहना पसंद करते हैं। इनकी व्यक्तित्व जमीन से जुड़ा होता है। इन्हें किसी प्रकार का दिखावा पसंद नहीं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिलनसार व्यक्तित्व के होते हैं और अपने इस व्यवहार की वजह से दूसरों का मन मोह लेते हैं। आपके व्यवहार की वजह से लोग आपसे दोस्ती करना पसंद करते हैं।
करियर
D अक्षर के जातक करियर के प्रति सजग, लक्ष्य के प्रति सचेत रहते हैं। अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पूरी मेहनत से काम किसी भी परिस्थिति में पूरा करते हैं। कई मौके ऐसे भी आते हैं जब इन्हें दूसरों का सहारा लेकर आगे बढ़ना पड़ता है। इन्हें दूसरे लोगों की अपेक्षा जल्दी सफलता मिलती है।
पारिवारिक जीवन
D अक्षर के जातकों का पारिवारिक जीवन सुखमय रहता है। परिवार के बीच संतुलन बना रहता है। काम के साथ परिवार की सभी जरूरतों का समय पर पूरा करते हैं। दोनों को बराबर महत्व देते हैं। माता-पिता, भाई-बहन और पत्नी के प्रति यह पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। सभी से तालमेल मिलाकर चलते हैं। यही कारण है कि इनका परिवार एकजुट रहता है।
Money Plant Tips: मनी प्लांट लगाने में न करें ये गलतियां, वरना होगा नुकसान
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close
- # D अक्षर के जातक
- # D अक्षर के लोग नाम ज्योतिष
- # अंक ज्योतिष
- # नाम अक्षर ज्योतिष
- # वैदिक ज्योतिष
- # स्वप्न शास्त्र ज्योतिष
- # personality of D letter person
- # nature of D letter guy
- # Prediction according to D letter
- # prediction according to alphabet
- # personality of D letter person
- # D अक्षर वालों का स्वभाव
- # D अक्षर वालों की आदतें
- # D अक्षर के लोग
- # नाम ज्योतिष
- # अंक ज्योतिष
- # ज्योतिष
- # D अक्षर वालों की लव लाइफ
- # D अक्षर वालों करियर
- # D अक्षर वालों की नौकरी
- # वैदिक ज्योतिष
- # Name Astrology