Lal Kitab Upay: अमीर बनने की चाहत हर किसी में होती है, लेकिन कोई मेहनत के बाद भी अमीर नहीं बन पाता है और गरीबी का दंश झेलने को मजबूर रहता है। सनातन धर्म के ग्रंथ वैदिक शास्त्र के मुताबिक इसकी वजह कुंडली में बुध ग्रह की कमजोर स्थिति होती है। जिसके चलते उस जातक को जिंदगी भर अशुभ परिणाम झेलने को मजबूर होना पड़ता है। लाल किताब में इन स्थिति के निराकरण के अचूक उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपनी कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत कर दरिद्रता दूर कर सकते हैं।

दूध-चावल का करें दान

ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब के अनुसार अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो तो आपको किसी धार्मिक स्थान पर जाकर दूध और चावल का दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से पुण्य लाभ मिलता है और ग्रहों की स्थिति सुधरती है। साथ ही कौवों को भोजन कराना भी शुभ माना जाता है। कौवों को हमारे पुरखे माना जाता है।

कभी न पालें ये 3 जीव

अक्सर लोग शौकिया तौर पर जीवों को पालते है, लेकिन कभी-कभी ये हमारे लिए भारी साबित हो जाते है। यदि कोई भी लगातार गरीबी का सामना कर रहा है तो उन लोगों को तोता, भेड़ और बकरी नहीं पालनी चाहिए। ये तीनों जीव दरिद्रता को आमंत्रित करते हैं। कहा जाता है कि इन जीवों को पालने वाले लोग हमेशा गरीबी का जीवन जीने को अभिशप्त होते हैं। इसके अलावा कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए भूलकर भी मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

मंदिर में जाकर चढ़ाएं जल

लाल किताब के उपाय में कहा गया है कि हर सोमवार को मंदिर में जाकर शिवलिंग को जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही मंदिर में कुछ देर बैठकर वहां पर सच्चे मन से प्रभु की आराधना करें। ऐसा करने से महादेव की कृपा बरसती है और सही कार्य सिद्ध होने लगते हैं। हफ्ते में एक बार किसी न किसी जरूरतमंद की सेवा करने से भी पुण्य लाभ मिलता है।

Posted By: Arvind Dubey

rashifal
rashifal
 
google News
google News