Name Astrology: वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के नाम में उसके जीवन का सार छुपा होता है। व्यक्ति के नाम से उसकी राशि और राशि से भूत, वर्तमान और भविष्य ज्ञात किया जा सकता है। जन्म के समय चंद्रमा की स्थिति देखकर कुंडली तैयार होती है। कुंडली के माध्यम से मनुष्य के जीवन में घटने वाली घटनाओं, उनके व्यक्तित्व, उनके करियर आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी क्रम में आज हम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर W से शुरु होने वाले जातकों के बारे में जानेंगे।
स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी के अक्षर W से जिन जातकों का नाम शुरू होता है। स्वभाव से ऐसे लोग संकुचित दिल के होते हैं। हमेशा इनके अंदर ईगो बना रहता है। अपनी बात सुनाना पसंद है दूसरी की कभी नहीं सुनते। बुरी संगत का असर इन पर बहुत जल्दी हो जाता है। जीवन भर लग्जरी लाइफ जीने के लिए भाग दौड़ करते रहते हैं। इन्हें सजने सवरने का बेहद शौक होता है।
वैवाहिक जीवन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी के अक्षर W से जिन जातकों का नाम शुरू होता है। ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन वाद-विवाद से दूर सुखमय बना रहता है। ये लोग प्यार के मामले में पहले तो ना-ना करते हैं फिर आगे बढ़ जाते हैं। प्यार में ये किसी प्रकार का दिखावा पसंद नहीं करते हैं। जैसे हैं वैसे ही रहना इन्हें पसंद होता है। प्यार और विवाह दोनों ही मामले में अपने पार्टनर को उसके स्वभाव के साथ स्वीकार कर लेते हैं। बहुत सोच-समझने के बाद किसी से दोस्ती करते हैं।
करियर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी के अक्षर W वाले करियर के मामले में जीवन भर उतार-चढ़ाव देखते हैं। ये लोग बहुत लंबे समय तक एक जगह टिक कर काम नहीं करते हैं। जिद्दी और ईगो वाला स्वभाव होने की वजह से कार्यस्थल पर इनकी ज्यादातर लोगों से नहीं बन पाती है। ये लोग किसी भी प्रकार की चुनौती को अच्छे से फेस कर लेते हैं। ये लोग बहुत मेहनती होते हैं। हर मामले में सफलता इनके कदम चूमती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close
- # W अक्षर के जातक
- # W अक्षर के लोग नाम ज्योतिष
- # अंक ज्योतिष
- # नामाक्षर ज्योतिष
- # वैदिक ज्योतिष
- # स्वप्न शास्त्र ज्योतिष
- # personality of W letter person
- # nature of W letter guy
- # Prediction according to W letter
- # prediction according to alphabet
- # personality of W letter person
- # W अक्षर वालों का स्वभाव
- # W अक्षर वालों की आदतें
- # W अक्षर के लोग
- # नाम ज्योतिष
- # अंक ज्योतिष
- # ज्योतिष
- # W अक्षर वालों की लव लाइफ
- # W अक्षर वालों करियर
- # W अक्षर वालों की नौकरी
- # वैदिक ज्योतिष.