Name Astrology: भारतीय ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति देखकर ज्ञात किया जाता है। नाम के अक्षर से उस व्यक्ति के संपूर्ण जीवन के बारे में सभी जानकारी हासिल की जा सकती है। जैसे किसी का व्यक्तित्व, स्वभाव, अच्छी-बुरी आदतें के बारे में पता किया जा सकता है। बता दें कि किसी व्यक्ति का नाम ना सिर्फ उसकी पहचान स्थापित करता है, बल्कि उस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उस व्यक्ति के आने वाले जीवन के कई चारित्रिक गुणों को भी बता सकता है। इस क्रम में आज हम जानेंगे अंग्रेजी अक्षर ‘I’ से शुरू होने वाले नाम के जातकों के बारे में।

स्वभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी भाषा के I अक्षर से जिन जातकों का नाम आता है। वे स्वभाव से बेहद संवेदनशील होते हैं। छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाते हैं। यदि कोई बात बुरी लग जाती है, तो उसके बारे में कई दिनों तक सोचते रहते हैं। स्वभाव से यह साहसी और निडर भी होते हैं। कठिन कामों को पूरी ईमानदारी के साथ समय पर कर लेते हैं। किसी काम को करने से बिल्कुल भी घबराते नहीं हैं। यही कारण ही कि इन्हें जल्दी सफलता प्राप्त हो जाती है।

करियर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी भाषा के I अक्षर से जिन जातकों का नाम आता है। वे करियर के मामले में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं। कठिन से कठिन कार्य को बहुत सहजता के साथ पूरा कर लेते हैं। यही वजह है कि यह लोग बहुत तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं। अपनी योग्यता और ज्ञान के बल पर प्राइवेट, शासकीय नौकरी में उच्च पद प्राप्त करने के साथ ही व्यापार के क्षेत्र में तरक्की पाते हैं।

प्रेम-प्रसंग एवं वैवाहिक जीवन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी भाषा के I अक्षर से जिन जातकों का नाम आता है। यह लोग अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं। अच्छे-बुरे वक्त में उसका पूरा साथ देते हैं। यह अपने जीवनसाथी का खास ख्याल रखते हैं। इसकी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं। इनके जीवन में कभी भी प्रेम की कमी नहीं होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।'

Posted By: Kushagra Valuskar

rashifal
rashifal
 
google News
google News