Vakri Shani Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शनि के गोचर को विशेष महत्व दिया गया है। इन दोनों के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन पर दूरगामी असर पड़ते हैं। कुंभ राशि में स्थित शनिदेव 17 जून 2023 को रात 10 बजकर 48 मिनट पर इसी राशि में वक्री हो जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कर्मफलदाता शनि अपनी राशि बदलते हैं या फिर चाल में बदलाव करते हैं, तो इसका असर सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है। शनि के वक्री होने यानी उल्टी चाल से चलने से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशियों को को विशेष लाभ मिलने की संभावना है।
केन्द्र त्रिकोण राजयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केंद्र त्रिकोण राजयोग तक बनता है जब कुंडली में केंद्र भाव यानी पहले, चौथे, सातवें, दसवें भाव का त्रिकोण भाव यानी पहले, पांचवें और नौवें भाव से युति या संबंध हो। उदाहरण के लिए, वृषभ राशि के लिए शनि नवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। इस तरह शनि की इन भावों में उपस्थिति, केन्द्र-त्रिकोण राजयोग बनाएगी। आइये जानते हैं शनि के इस गोचर से किन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग खास होने वाला है। रोजगार के मामले में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से नौकरी तलाश रहे जातकों को सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। जो लोग पहले से नौकरी में हैं, उन्हें नई नौकरी में अच्छा पैकेज मिल सकता है। इसके साथ ही बिजनेस करनेवाले लोगों को भी बंपर मुनाफा मिलने की संभावना है। में भी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
सिंह राशि
शनि का वक्री होना इस राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के लिए केन्द्र त्रिको राजयोग तो नहीं बनता, लेकिन पांचवें और छठे भाव के स्वामी शनि, छठे भाव में वक्री होंगे। इस भाव में शनि का फल बहुत शुभ होता है। इस अवधि में आप व्यापार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिससे भविष्य में मुनाफा मिलने के पूरे आसार हैं। आय के नए अवसर सामने आएंगे और निवेश आदि में लाभ हो सकता है। पुराने रोगों और कोर्ट-कचहरी के मामलों से मुक्ति मिल सकती है।
तुला राशि
इस राशि के जातकों को केन्द्र-त्रिकोण राजयोग का पूरा लाभ मिलेगा। राशि स्वामी शुक्र और शनि की मित्रता है। इस अवधि में शनिदेव आपको शुक्र से जुड़े फल प्रदान करेंगे। नया घर मिलने या उसका निर्माण कार्य पूरा होने और गृह प्रवेश का योग बन रहा है। लंबे समय से चली आ रही परेशानी खत्म होगी और आपको संपत्ति का लाभ मिलेगा। माता का सहयोग मिलेगा और परिवार के साथ सुख-शांति से समय गुजरेगा। इस अवधि में करियर में भी तरक्की मिल सकती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Shailendra Kumar
- # Astrology
- # Shani
- # retrograde movement of Saturn
- # vakri shani
- # Kendra Trikon Raja Yoga
- # zodiac signs
- # astro remedies