Palmistry and Health: अगर आप हस्तरेखा शास्त्र पर विश्वास करते हैं, तो आप जानते ही होंगे कि हथेली की रेखाओं से इंसान के भाग्य, धन, आयु, दुर्घटना और परेशानियों का पता चल सकता है। हथेली पर भाग्य रेखा, जीवन रेखा, धन रेखा, विवाह रेखा, संतान रेखा और रोग संबंधी रेखाएं बनी हुई होती हैं। इनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में आपके साथ क्या होनेवाला है। तो आज हम आपको बताते हैं हथेली में किस तरह देखें कि आपको कौन सी बीमारी का खतरा है और किन रेखाओं से इनके संकेत मिलते हैं।
मस्तिष्क संबंधी बीमारी
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर, चंद्र पर्वत के ऊपर क्रॉस का निशान बना हो और मस्तिष्क रेखा नीचे की तरफ से गुजरे तो मस्तिष्क संबंधी बीमारियां होने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और शनि पर्वत बहुत दबा हो तो मस्तिष्क संबंधी बीमारियां हो सकती है।
हृदय रोग
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर जहां हृदय रेखाएं मौजूद हो और ये रेखाएं आपस में बीच-बीच में आपस में मिलती हों, या ये रेखा शनि पर्वत पर पहुंचती हो तो व्यक्ति को हृदय से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं।
आंत से संबंधित रोग
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति की हथेली का रंग पीला हो या फिर उंगलियों के नाखून का रंग पीला हो और उस पर धब्बे ज्यादा हो या फिर बुध रेखा हथेली पर कटी हुई हो तो व्यक्ति की आंत से संबंधित बीमारियां होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
किडनी रोग
जब किसी व्यक्ति की हथेली पर बनी मस्तिष्क रेखा के पास मंगल पर्वत पर कोई छोटा गोल निशान नजर आए और हृदय रेखा टूटी हुई हो तो व्यक्ति को किडनी से संबंधित बीमारियां होने की संभावना होती है।
आकस्मिक दुर्घटना
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति की हथेली पर स्वास्थ्य रेखा पर कोई क्रॉस का निशान बना होता है तो इस शुभ नहीं माना जाता है। इस तरह के निशान बनने पर व्यक्ति के साथ आकस्मिक दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Shailendra Kumar