Vastu Tips of Salt: खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया है। खाना चाहे कितना भी टेस्टी हो, अगर उसमें नमक न हो तो वह बर्बाद हो जाता है। अगर खाने में नमक ज्यादा या कम हो तो पूरा खाना खाने लायक नहीं रहता है। भोजन के लिए आवश्यक नमक के कुछ ज्योतिषीय उपाय गुणकारी माने गए हैं। आइए जानते हैं नमक स्वाद और सेहत के साथ वास्तु की दृष्टि से कितना लाभदायक है।

- घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला लें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस उपाय से धन की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

- घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कांच के बर्तन में नमक भरकर बाथरूम में रख सकते हैं। ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

- बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए पानी में चुटकी भर नमक डालकर नहला सकते हैं। वहीं, नमक के पानी से नहाने से बच्चों में एलर्जी संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं।

- अगर आपके घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है, तो आप नमक का ज्योतिषीय उपाय कर सकते हैं। इसके लिए एक कांच के जार में नमक डालकर पीड़ित व्यक्ति के सिरहाने रख दें। हफ्ते में एक बार नमक को बदलकर लें। ऐसा करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

यह भी पढ़ें-

- पिता और पति के लिए लकी होती हैं इन बर्थ डेट वाली लड़कियां

- अगर धनवान बनना है तो हिंदू नववर्ष पर घर ले आएं ये 7 चीजें

- 30 साल बाद नवपंचम योग, इन राशियों की लगेगी लॉटरी

Posted By: Kushagra Valuskar

rashifal
rashifal
  • Font Size
  • Close