आपने सुना होगा इंसान अपना भाग्य लेकर जन्म लेता है। अब भाग्य अच्छा हो या बुरा मृत्यु तक उसके साथ चलता है। कुछ लोग सिर्फ कर्म पर भरोसा करते हैं। इस तरह की बातों को नकार देते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी जिंदगी में कुछ अच्छा हो जाए तो उसे भाग्य समझ लेते हैं और बुरा हो जाए तो दुर्भाग्य मान लेते हैं। आपको लगता है कि भाग्य और दुर्भाग्य अचानक से आपके सामने आते हैं? ऐसा नहीं है, मान्यताओं के अनुसार इंसान के जीवन में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो इस ओर इशारा करती हैं कि आने वाले समय में उस व्यक्ति के साथ कुछ अप्रिय घटना घटने वाली है। आइये जानते हैं ऐसी अप्रिय घटनाओं के बारे में।
अगर ऐसी घटनाएं घट रही हैं तो समझ लीजिए ये किस बात के हैं संकेत
-यदि आपके घर में आपकी पत्नी रोज क्लेश करती है तो आपका भाग्य कभी नहीं चमकेगा।
-यदि आपके घर में कोई व्यक्ति बार-बार बीमार हो रहा है तो समझ लीजिए किसी प्रकार दुर्भाग्य है।
-अगर आपके घर में साफ-सफाई रखने के बावजूद भी गंदगी फैल जाए तो लक्ष्मी आपसे बेहद नाराज हैं।
-यदि बार-बार दूध उबल कर बर्तन से बाहर गिर जा रहा है तो ये किसी दुर्भाग्य का संकेत है।
-अगर आपकी घड़ी चलते-चलते बंद हो जाती है तो यह भी दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है।
-यदि किसी महिलाओं का बार-बार गर्भपात हो रहा है। वह बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही है। यह भी किसी बड़े दुर्भाग्य का संकेत है।
-घर की पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में सीलन आने का अर्थ है कुछ अशुभ होने वाला है।
-यदि आपके घर में रखी किसी नमकीन चीज पर काली चींटी पड़ जाए तो यह भी दुर्भाग्य का संकेत है।
-यदि घर में रखा कांच बिना किसी वजह से अचानक गिरकर टूट जाता है तो यह किसी अनहोनी का संकेत है।
-यदि घर में प्रज्वलित दीपक बिना हवा के बुझ जाता है तो यह बहुत बड़े अमंगल होने का संकेत माना जाता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close
- # Bad Luck Remedy
- # दुर्भाग्य के संकेत कैसे पहचानें
- # किस तरह पहचाने दुर्भाग्य के संकेत
- # कैसे जानें दुर्भाग्य के संकेत
- # दुर्भाग्य के संकेत कैसे होते हैं
- # bad luck signs
- # signs of bad luck
- # bad luck related incidents
- # दुर्भाग्यशाली
- # दुर्भाग्यशाली की पहचान
- # अशुभ संकेत
- # अशुभ कार्य
- # अमंगल कार्य
- # unfortunate
- # identification of unfortunate
- # inauspicious sign
- # inauspicious work
- # specialstory