Indications For Bad Time: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आने वाला बुरा वक्त आपको पहले ही संकेत दे देता है। जब कभी आपको आर्थिक तंगी का मुंह देखना पड़ता है, तो ऐसे में आपको पहले ही इस बात के संकेत मिलने लगते है, कि आपको अब आर्थिक तंगी होने वाली है।
तुलसी का पौधा: यदि आपके घर मे लगा तुलसी का पौधा अपने आप सूखने लगता है, तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।
कांच टूटना: यदि बार-बार आपके घर में कांच टूटता है, तो ये किसी बड़ी आने वाली समस्या की ओर संकेत करता है। कोई बड़ी मुसीबत का आपको सामना करना पड़ सकता है।
सोना गुम जाना: यदि आपसे सोना गुम हो जाता है, तो ये भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ये घर में आने वाली आर्थिक तंगी की ओर इशारा करता है।
दिया बुझना: यदि पूजा करते करते समय बार-बार दिया बुझ रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये अशुभ होता है। ये किसी बड़ी विपत्ति की ओर संकेत करता है।
बिल्ली का रोना: कभी-कभी हमारे घर के आसपास बिल्ली या कुत्ते बार-बार रोते है।जिसे हम अनसुना कर देते है, लेकिन ये भविष्य के बुरे संकेतों की ओर इंगित करते है।
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close
- # Indications For Bad Time
- # financial crisis
- # cat
- # bad signs
- # good sign
- # luck
- # glass
- # lost gold
- # Basil plant