हर व्यक्ति को धन प्राप्ति की इच्छा रहती है। लेकिन धन और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण वही व्यक्ति होता है, जिस पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। धन की देवी मां लक्ष्मी चंचल होती हैं, वे एक जगह ज्यादा समय तक टिकती नहीं हैं। इसलिए मां लक्ष्‍मी हमेशा आपके घर में वास करें, इसके लिए कुछ खास काम करना जरूरी है। शास्त्रों के अनुसार कुछ उपाय प्रतिदिन करें, तो माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी और घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी।

तुलसी माता लक्ष्मी का स्वरूप

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार तुलसी माता लक्ष्मी का स्वरूप होती हैं। जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। घर में तुलसी का पौधा लगाकर नियमित पूजा करनी चाहिए और जल चढ़ाना चाहिए। घर की पूर्व उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि रविवार और बुधवार का दिन छोड़कर तुलसी के पौधे को छुआ जाए, तो शरीर की शुद्धी होती है और रोगों से मुक्ति मिलती है। तुलसी के दर्शन से पापों से मुक्ति मिलती है।

नकारात्मक ऊर्जा का नाश

घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोबर के उपले पर लोबान और गूगल जलाकर इसका धुआं चारों कर करें। इसे घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकता है। इस विधि को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन करना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्कता बनी रहती है। इसके साथ ही घर का वातावरण शुद्ध होता है।

दीपक लगाएं

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हर शनिवार की शाम को घर के मुख्य द्वार और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीपक लगाएं। इसके साथ ही पेड़ की तीन परिक्रमा करें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

सैलरी आने पर करें दान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा भगवान के मंदिर में दान करना चाहिए। इससे भगवान की कृपा बनी रहती है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।

Posted By: Navodit Saktawat

rashifal
rashifal