Moonstone Benefits। हिंदू ज्योतिष के मुताबिक हर जातक के नौ ग्रहों का प्रभाव जरूर होता है और ग्रह शांति के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव के दौरान कुछ लोग मानसिक तनाव व डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं और आत्मविश्वास भी बुरी तरह से गिर जाता है। ऐसे विकट स्थिति में व्यक्ति को खुद का संभाल पाना बेहद कठिन होता है। ज्योतिष के मुताबिक यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा दूषित हो यानी लग्न कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो ऐसा लोग ज्यादा भावुक हो सकते हैं और मानसिक रूप से भी ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इन लोगों के वैवाहिक जीवन में भी अशांति छा सकती है।

चंद्र दोष को दूर करता है Moonstone

यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करना है तो Moonstone धारण करना शुभ होता है। Moonstone को चंद्रमा का उपरत्न भी कहा जाता है। इसके धारण करने से जहां मानसिक तनाव दूर होता है, वहीं दूसरी ओर व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता में भी वृद्धि करता है।

किन लोगों को धारण करना चाहिए Moonstone

जिन जातकों की कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है, उन लोगों को Moonstone जरूर धारण करना चाहिए। ऐसे लोगों व्यवहार से काफी संवेदनशील होते हैं और छोटी-छोटी बातों पर भी भावुक हो जाते हैं। मूनस्टोन किसी भी व्यक्ति की छुपी हुई क्रिएटिविटी को बाहर निकालने में काफी मदद करता है।

Moonstone को कैसे धारण करें

Moonstone को धारण करने से मानव शरीर के पास नकारात्मक ऊर्जा नहीं भटकती है। मूनस्टोन गंगाजल और गाय के दूध से शुद्ध करने के बाद भगवान शिप को अर्पित करना चाहिए और उसके बाद ही धारण करना चाहिए।

Moonstone किस दिन धारण करना शुभ होता है

मून स्टोन को किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के सोमवार की रात अपने हाथों की सबसे छोटी उंगली में पहनना चाहिए। साथ ही इन रत्न को पूर्णिमा के दिन भी धारण किया जा सकता है। Moonstone इन दो दिनों में धारण करने से जल्द शुभ असर दिखने लगते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Posted By: Sandeep Chourey

rashifal
rashifal