Nautapa 2023 Date: रायपुर। सूर्य, जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, उस दिन से नौतपा का शुभारंभ होता है। नौतपा में नौ दिनों तक ऊर्जा प्रधान ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव से भीषण गर्मी का प्रकोप रहता है। इस बार ग्रह नक्षत्रों के चलते नौतपा के शुरुआती तीन-चार दिनों में तेज गर्मी पड़ेगी। अंतिम दो दिनों में उमस के साथ बूंदाबादी, हल्की बारिश की संभावना है।
आर्द्रा नक्षत्र से 10 दिनों तक गर्मी
ज्योतिषाचार्य डा.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है मेदिनी। मेदिनी के माध्यम से प्राकृतिक और भौगोलिक स्थिति का आकलन किया जाता है। 27 नक्षत्रों की अलग-अलग विशेषता होती है। इनमें कुछ नक्षत्र ऐसे हैं, जो ऊर्जा प्रधान होते हैं। इनके प्रभाव से मौसम गरम रहता है। इस साल 25 मई को रात्रि 8.57 बजे सूर्य, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इस दिन वृद्धि योग का भी संयोग है। इस दिन से नौतपा प्रारंभ होगा जो 2 जून तक चलेगा। इस माह के अंत में चंद्र प्रधान हस्त नक्षत्र के प्रभाव से बारिश होगी। 30 और 31 मई को तेज गर्मी, उमस के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है।
बेहतर रहेगा मानसून
हिंदू संवत्सर के ज्येष्ठ मास में आर्द्रा नक्षत्र के पश्चात यदि अगले 10 दिनों तक भीषण गर्मी पड़े तो माना जाता है कि आने वाले मानसून में अच्छी बारिश होगी। आर्द्रा नक्षत्र 23 मई को पड़ रहा है, इसके पश्चात 10 दिनों तक गर्मी पड़ेगी। इस साल मानसून भी बेहतर रहेगा।
ज्योतिष में रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा को माना गया है और ग्रह देवता शुक्र को। ये दोनों ग्रह जल तत्व प्रधान है। सूर्य, जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसे जल तत्व की कमी का सूचक माना जाता है, इसी वजह से गर्मी पड़ती है।
सबसे तेज गर्मी ज्येष्ठ मास में
महामाया मंदिर के पुजारी पं.मनोज शुक्ला के अनुसार हिंदू संवत्सर के प्रारंभ होते ही गर्मी का अहसास होने लगता है। चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ और आषाढ़ माह को ग्रीष्म काल कहा गया है। इनमें सबसे ज्यादा गर्मी ज्येष्ठ माह में पड़ती है। पंचांगों के अनुसार ‘ ज्येष्ठ मासे शीत पक्षे, अद्रादि दसतारका। सजला निर्जला गेया निर्जला सजलास्तथा ’ इसका अर्थ है कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन आर्द्रा नक्षत्र होता है, उस नक्षत्र से अगले 10 नक्षत्र तक नौतपा माना जाता है और इस दौरान तेज गर्मी पड़ती है।
मानसून के लिए तेज गर्मी आवश्यक
ऐसी मान्यता है कि नौतपा के दौरान यदि तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ती है तो आने वाले मानसून के मौसम में वर्षा अच्छी होती है। जब सूर्य, आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसे मानसून की शुरुआत माना जाता है। 22 जून को आद्रा नक्षत्र के पश्चात देशभर में मानसून सक्रिय होगा।
तारीख ग्रह नक्षत्र प्रभाव
25 मई शनि प्रधान पुष्य नक्षत्र तेज गर्मी
26 मई बुध प्रधान आश्लेषा नक्षत्र तेज गर्मी
27 मई केतु प्रधान मघा नक्षत्र तेज गर्मी
28 मई शु्क्र प्रधान पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र उमस वाली गर्मी
29 मई सूर्य प्रधान उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र तेज गर्मी
30 मई चंद्र प्रधान हस्त नक्षत्र बूंदाबांदी, हल्की बारिश
31 मई चंद्र प्रधान हस्त नक्षत्र बूंदाबांदी, हल्की बारिश
01 जून मंगल प्रधान चित्रा नक्षत्र तेज गर्मी
02 जून राहु प्रधान स्वाति नक्षत्र तेज गर्मी
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # Nautapa 2023
- # Nautapa 2023 Date
- # Nautapa 2023 Start Date
- # Surya in Rohini nakshtra on May 25
- # Surya in Rohini Nakshtra
- # Summer Increase in Nautapa
- # Nautapa Update
- # Astrology