Ravivar Upay: सनातन धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवता को समर्पित हैं। रविवार को दिन भगवान भास्कर यानी सूर्य देव को समर्पित माना गया है। सूर्य नव ग्रहों के राजा हैं। इस दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन करने से जीवन में चल रही सभी परेशानियों से निजात मिल जाती है। वैसे सूर्य देव को नियमित जल अर्पित करना चाहिए। वहीं, इस दिन आप कुछ खास उपायों को कर धन से जुड़ी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय जिन्हें रविवार के दिन करने से आपको लाभ मिल सकता है।
1.यदि आप रविवार को व्यापार या रुपये-पैसों से जुड़े किसी को करने के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो पहले गौ-माता का पूजन करें फिर उन्हें चारा खिलाएं।
2.आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रविवार को एक तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें कुमकुम मिलाकर बरगद पर अर्पित करें। इस उपाय को नियमित करने से आपको धन लाभ होने लगेगा।
3.धन में वृद्धि के लिए रविवार की रात को अपने सिरहाने में एक ग्लास दूध रख दें और उसे अगले दिन यानि सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद किसी बबूल के पेड़ में प्रवाहित कर दें। यह उपाय आपके जीवन में धन की बचत में काम आएगा।
4.रविवार को प्रात स्नान के बाद सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ दें। इस उपाय को करने से पैसों की समस्या दूर हो जाएगी।
5.रविवार को भगवान सूर्य देव की आराधना करने के साथ ही आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें और विभिन्न सूर्य मंत्रों का जाप करें। यह उपाय आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है।
6.रविवार को एक पीले चमकीले रंग के कपड़ें में शुद्ध कस्तूरी को लपेट कर तिजोरी में रखने से भी पैसों से जुड़ी समस्या दूर होती है।
7.रविवार को किसी आवश्यक काम के लिए घर से बाहर जाते समय माथे पर चंदन का तिलक लगाना लाभकारी माना जाता है।
8.रविवार के दिन गरीबों को लाल रंग की चीजें दान कर भी आप धन से जुड़ी समस्या से निजात पा सकते हैं। इस उपाय को करने से सूर्य देव की विशेष कृपा मिलती है।
9.रविवार को “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते हुए तुलसी के पौधे की ग्यारह परिक्रमा करें और जल चढ़ाएं। इस उपाय को करने से धन की समस्या दूर होती है।
10. रविवार को गरीबों को तांबे के बर्तन या शुद्ध गया का घी दान करने से भी लाभ मिल सकता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।'
Posted By: Kushagra Valuskar
- # रविवार के उपाय
- # सूर्य के उपाय
- # सूर्य का मंत्र
- # रविवार के टोटके
- # रविवार के प्रयोग
- # सूर्य की पूजा
- # रविवार का महत्व
- # sunday remedies
- # sun remedies
- # sun mantra
- # sunday tricks
- # sunday experiments
- # sun worship
- # importance of sunday
- # धन की समस्या
- # धन की प्राप्ति का मंत्र
- # धन प्राप्ति के प्रयोग