Shani Ke Upay: भारतीय ज्योतिष के अनुसार नव ग्रहों में शनि देव का विशेष महत्व होता है। सबसे धीमी चल चलने वाले शनि देव न्याय के देवता माने जाते हैं। शनि किसी भी व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की दशा जरूर आती है। यदि कुंडली में शनि मजबूत हो तो व्यक्ति जीवन में खूब सफलता हासिल करता है। वहीं अगर शनि कमजोर हो तो व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं आती है। ऐसे में अगर आप शनिदेव से जुड़े कुछ उपाय करेंगे तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं शनि देव के वो कौन से उपाय हैं जिसे करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
शनिवार के ये उपाय
1.शनिवार को सूर्योदय के साथ पीपल के वृक्ष के नीचे कड़वे तेल का दीपक प्रज्वलित करने के साथ ही दूध अर्पित करें।
2.शनिवार के दिन अपने हाथ के नाप बराबर 19 हाथ लंबा काला धागा बांधकर एक माला बना लीजिए। अब इस माला को गले में धारण करें। इस उपाय को करने से शनि की अनिष्टता शांत हो जाएगी।
3.शनिवार को काले चने पानी में भिगो दें। अब इन चनों को कच्चा कोयला, लोहे की पत्ती, काले वस्त्र में बांधकर मछलियों के सामने डाल दें। यह उपाय एक साल तक करने से शनि का क्रोध शांत हो जाता है।
4. शनिवार को कांसे की कटोरी में तिल का तेल भरें लीजिए अब उसमें अपना प्रतिबिंब देखकर तेल का दान कर दीजिए। वहीं, शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैया से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक प्रज्वलित करें।
5. शनि ग्रह को कुंडली में मजबूत करने के लिए दाहिनी हाथ की बीच वाली अंगुली में लोहे की अंगूठी धारण करें। इस बात का ध्यान रखें कि ये अंगूठी घोड़े की नाल से बनी हो।
इन मंत्रों का नियमित जाप कीजिए
ॐ शनैश्चराय नमः
ॐ शान्ताय नमः
ॐ सर्वाभीष्टप्रदायिने नमः
ॐ शरण्याम नमः
ॐ वरेण्याम नमः
ॐ सर्वेशाय नमः
ॐ सौम्याय नमः
ॐ सुरवन्द्याय नमः
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close
- # Shani Ke Upay
- # remedies for saturday
- # remedies for shani
- # effects of shani
- # mantra of shani dev
- # remedies for shani
- # auspicious effects of shani
- # inauspicious effects of shani
- # shani in kundli
- # शनिवार के उपाय
- # शनि के उपाय
- # शनि का प्रभाव
- # शनि देव का मंत्र
- # शनि के उपाय
- # शनि के शुभ प्रभाव
- # शनि के अशुभ प्रभाव
- # कुंडली में शनि