Shree Yantra Sthapana: घर में माता लक्ष्मी का वास होना बहुत जरुरी है, क्योंकि जीवन में हर भौतिक सुख-सुविधा पाने के लिए व्यक्ति के पास धन होना जरूरी है। धन की देवी मां लक्ष्मी को कहा जाता है, इसलिए इनका वास घर में बना रहे इसके लिए हर कोई तरह-तरह के उपाय अपनाता है। वहीं एक उपाय और है जिससे आप पर सदा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार श्रीयंत्र माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि जिस भी घर में श्रीयंत्र स्थापित होता है वहां कभी धन की कमी नहीं रहती और मां लक्ष्मी वहां स्थाई रूप से वास करती हैं। लेकिन आपको बता दें कि घर पर श्रीयंत्र रखने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। आइए जानते है इसे घर में रखने के फायदों और नियमों के बारे में-
घर में श्रीयंत्र रखने के फायदे
- कहा जाता है जिन घरों में श्रीयंत्र स्थापित होता है वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं आती।
- घर में श्रीयंत्र रखने से आय के स्रोत बढ़ते हैं और धन लाभ होता है।
- धन की आवक लगातार बनी रहती है, साथ ही बरकत भी रहती है।
- शुक्रवार या फिर प्रत्येक दिन श्रीयंत्र की पूजा और दर्शन करना चाहिए।

Viprit Rajyog After 50 year: इन 4 राशियों की कुंडली में 50 साल बाद बन रहा राजयोग, जानें क्यों है खास
यह भी पढ़ें इन दिनों में कर सकते हैं श्री यंत्र की स्थापना
पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार अगर आपको घर में श्रीयंत्र की स्थापना करनी है तो इसके लिए आप शुक्रवार का दिन चुन सकते हैं या फिर अक्षय तृतीया, धनतेरस, दिवाली या फिर माता महालक्ष्मी के व्रत वाले दिन भी कर सकते हैं।
Posted By: Arvind Dubey