Sukra Gochar 2023: 15 फरवरी 2023 को शुक्र देव कुंभ राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करनेवाले हैं। शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करते ही मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। यह योग 5 महापुरुष योगों में शामिल है और ज्योतिष में इसका विशेष महत्व है। इस योग को बेहद शुभ और राजयोग कारक माना गया है। फाल्गुन मास में बनने वाले इस मालव्य योग से कई जातकों के जीवन में बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
कैसे बनता है मालव्य योग?
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शुक्र ग्रह अगर स्वराशि या उच्च राशि में केन्द्र में स्थित हों, तो मालव्य योग का निर्माण होता है। आपको बता दें कि शुभ ग्रह शुक्र, 2 राशियों के स्वामी हैं - वृषभ और तुला। कन्या राशि में ये अपनी नीच अवस्था में होते हैं, जबकि मीन राशि में अपनी उच्च अवस्था में माने जाते हैं। यानी शुक्र जब भी वृषभ, कन्या या मीन राशि में गोचर करेंगे, मालव्य योग का निर्माण होगा। फरवरी में शुक्र का गोचर अपनी उच्च अवस्था वाली मीन राशि में ही होने जा रहा है। यानी मालव्य योग बनेगा और कुछ राशियों के जातकों का इसका बड़ा लाभ मिलने वाला है।
इन राशियों को जबरदस्त लाभ
वृष राशि
शुक्र आपकी राशि के साथ ही षष्ठम भाव के स्वामी भी हैं। गोचर में शुक्र आपके एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। आय के घर में शुक्र के गोचर से आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होगी। ये इच्छापूर्ति का भाव भी है, इसलिए सुख-सुविधा, वाहन, ऐश्वर्य आदि से जुड़ी इच्छाएं पूरी होने का समय आ रहा है। काम में आ रही रुकावट खत्म होगी और आपका फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। प्रेम संबंधों के लिए यह समय उन्नति कारक रहेगा और आपके रिश्तों में प्रेम और रोमांस की बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे और नौकरीपेशा लोगों के वेतन में वृद्धि हो सकती है।
सिंह राशि
शुक्र आपके तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं। इनके अष्टम भाव में गोचर से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। किसी ना किसी स्रोत से आपको ऐसे धन की प्राप्ति होगी, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। इस दौरान पूर्व में किए गए निवेश का भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। धर्म-कर्म और अध्यात्म में आपुकी रुचि बढ़ेगी और शोध कार्य से जुड़े लोगों को कामयाबी मिलेगी। ससुराल पक्ष से संबंध सुधरेंगे और परिवार के साथ बेहतर सामंजस्य बनाने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सी सावधानी रखना चाहिए।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा। सुख भाव में शुक्र के गोचर से आपको पारिवारिक सुख-शांति नसीब होगी। माता का सहयोग मिलेगा और घर-परिवार से नजदीकियां बढ़ेंगी। वाहन, भूमि, मकान, संपत्ति आदि के लिए ये समय सबसे शुभ है और इस दिशा में किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी। आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है, जिससे घर में उल्लास का माहौल रहेगा। घर की जरूरतों को पूरा करने या सुख-सुविधा का सामान खरीदने में खर्च हो सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए शुक्र, चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी होने के कारण एक योगकारक ग्रह हैं। शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव यानी धन भाव में होगा। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपको अच्छे और स्वादिष्ट व्यंजन खाने का मौका मिलेगा। नए-नए लोगों से मुलाकात होगी और पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। भोजन के चक्कर में असंतुलित भोजन करने से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। करियर के लिए यह समय अनुकूल रहेगा और विभिन्न स्रोतों से आय होगी। लंबी यात्राओं से धन लाभ के योग बन सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं। शुक्र का आपकी ही राशि में यानी प्रथम भाव में होगा। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आत्मा और व्यवहार पर शुक्र का प्रभाव दिखेगा। आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा और लोग आपकी बात सुनेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और कार्यस्थल में सम्मान मिलेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा और पुरानी बीमारी ठीक हो सकती है। यह गोचर आपके वैवाहिक जीवन के लिए भी खुशहाली देने वाला साबित होगा। साझेदारी के व्यवसाय में विशेष मुनाफा होगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close