Surya-Shani Yuti 2023: इस महीने सूर्य और शनि का दुर्लभ संयोग होनेवाला है। 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि में कुंभ के स्वामी शनि पहले से ही मौजूद हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य को शनि का पिता माना जाता है। सूर्य के पास राज करने के अधिकार हैं, तो शनि को उनका सेवक माना जाता है। इन दोनों के बीच शत्रुता का संबंध भी माना गया है। लेकिन अच्छी बात ये है कि सूर्य की वजह से शनि 30 जनवरी को अस्त हो रहे हैं और इस स्थिति में 6 मार्च तक रहेंगे। अस्त ग्रहों का फल नहीं मिलता, क्योंकि सूर्य के समक्ष उनकी शक्ति क्षीण हो जाती है है। ऐसे में जिनकी कुंडली में सूर्य अच्छी स्थिति में हैं, उनके सारे अवरोध मिट जाएंगे। वहीं कुंडली में शनि अगर शुभ भावों में तो तो उसकी नकारात्मकता भी कम हो जाएगी। चलिए आपको बताते हैं कि किन राशियों के लिए सूर्य-शनि की युति शुभ परिणाम लानेवाली है।

मेष राशि

शनि और सूर्य ग्रह की युति मेष राशि के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इनके ग्यारहवें भाव यानी आय के भाव में सूर्य और शनि का गोचर होगा। इससे आपका आमदनी में जबरदस्त वृद्धि होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा और आय से संबंधित सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। कमाई के नए नए रास्ते बनेंगे और पहले से किए गए निवेश में भी अच्छा खासा लाभ हो सकता है। नौकरी करने वालों को पदोन्नति के साथ ही वेतन वृद्धि या इन्क्रीमेंट भी मिलने की उम्मीद है। व्यापारियों को भी अच्छे मुनाफे के साथ व्यापार में किया गया निवेश लाभ देगा।

वृष राशि

इस राशि लोगों के लिए सूर्य और शनि देव का गोचर दसवें भाव में हो रहा है। सूर्य इस भाव का कारक ग्रह है और आपके त्रिकोण का स्वामी है। ऐसे में करियर में जबरदस्त तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं। व्यवसाय करनेवालों को नये मौके मिलेंगे और इस राह की तमाम बाधाएं चुटकियों में दूर हो जाएंगी। ये समय इस राशि के जातकों के करियर और व्यवसाय के लिए पहुच बढ़िया है। इस राशि के लोगों को नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है और पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संयोग बनेंगे।

मकर राशि

आपकी राशि के धन भाव में सूर्य और शनि की युति हो रही है। इस दौरान आपकी आर्थिक दृष्टि मजबूत होगी और बैंक बैलेंस बढ़ेगा। परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और शादियों-पार्टियों में आप मनपसंद भोजन कर सकेंगे। आपकी वाणी में आत्मविश्वास झलकेगा और लोग आपसे प्रभावित होंगे। लेकिन घमंड या बड़बोलेपन से बचें। अच्छी बचत हो भविष्य के लिहाज से किसी बड़े स्तर पर निवेश पर ध्यान दें। मीडिया, फिल्म लाइन, मार्केटिंग और शिक्षण व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Posted By: Shailendra Kumar

rashifal
rashifal
  • Font Size
  • Close