Chaitra Navratri Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। नवरात्रि के नौ दिनों देवी की उपासना व व्रत की जाती है और इस बार की नवरात्रि तो बहुत ही खास संयोगों में पड़ रही है। इस बार कोई भी तिथियों में घटबढ़ नहीं है।

ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि चैत्र मास की नवरात्रि इस बार बुधवार, 22 मार्च को शुरू हो रही है जो 30 मार्च तक रहेगी। इस बार विशेष संयोगों में पड़ रही नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक पड़ रही है। इसलिए माता का आशीर्वाद पाने के लिए यह बहुत ही अच्छा समय है।

घर में साफ-सफाई कर लें और अपने घर से ऐसी चीजों को बाहर कर दें जो कि आपकी आराधना को निष्फल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो चीजें

नवरात्रि आने से पहले अपने घर में कुछ चीजों को रखना बिलकुल शुभ नहीं माना जाता है।

1. खंडित मूर्तियां: नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने मंदिर में या घर में कहीं भी रखी खंडित मूर्तियों को बाहर निकाल दें। उन्हें पानी में प्रवाहित कर दें। क्योंकि घर में रखी खंडित मूर्तियां दुर्भाग्य का कारण बनती हैं। वास्तु के अनुसार भी इन्हें बहुत अशुभ माना जाता है।

2. बंद घड़ी: बंद पड़ी घड़ी घर में दुर्भाग्य लाती है और इसे वास्तु के अनुसार भी शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए नवरात्रि आने से पहले घर में अगर बंद घड़ी रखी हो तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें। क्योंकि ऐसी चीजें व्यक्ति की तरक्की में बाधा उत्पन्न करती हैं।

3. प्याज और लहसुन: चूंकि प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन में गिना जाता है, इसलिए चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन से पहले घर के वातावरण को शुद्ध और सात्विक कर दें। व्रत धारियों को अपने किचन से लहसुन और प्याज हटा देने चाहिए। नवरात्रि से पहले सफाई के दौरान प्याज और लहसुन, अंडा, मांस, मदिरा आदि को घर से निकाल दें।

4. खराब जूते चप्पल और कपड़े: नवरात्रि से पहले घर में रखे फटे-पुराने कपड़े और जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल दें। घर में इस तरह की चीजें नकारात्मकता बढ़ाती हैं और मां दुर्गा ऐसे घरों में कभी वास नहीं करती जहां अस्त व्यस्त और नेगेटिविटी हो।

Posted By: Arvind Dubey

rashifal
rashifal
  • Font Size
  • Close