Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं। नवरात्रि में माता को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय अपनाते हैं। कोई उन्हें अपनी भक्ति से प्रसन्न करना चाहता है तो कोई उन्हें उनकी प्रिय वस्तु अर्पित कर साधना करके।

इसी बीच आपको बता दें कि नवरात्रि की पूजा में विशेष फलों की प्राप्ति व मनचाही इच्छा पूर्ति के लिए पूजा में छोटी सी वस्तु का उपयोग किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या है वो विशेष चीज-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में लौंग का भी उपयोग करना चाहिए। माना जाता है कि लौंग का उपयोग घर में सुख-समृद्धि का वास लाता है। इसके अलावा नवरात्रि में लौंग के कुछ विशेष उपाय बहुत फायदेमंद और कारगर साबित होते हैं। देखते हैं क्या हैं लौंग के उपाय।

नवरात्रि की पूजा में लौंग के उपाय

मनचाहा वरदान पाने के लिए: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा के समक्ष उन्हें लौंग का जोड़ा अर्पित करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देती हैं।

धन प्राप्ति व सुख-समृद्धि के लिए: नवरात्रि के नौ दिन गुलाब के फूल के साथ-साथ उन्हें दो लौंग अर्पित किये जाएं तो व्यक्ति को धन प्राप्ति के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए: अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो नवरात्रि में शाम के समय मां दुर्गा की पूजा करते समय जलते कपूर में 2 लौंग डाल दें। इस जलते हुए लौंग के जोड़े और कपूर को पूजा की थाली में रखकर आरती करें। ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक संपन्नता आती है।

रोगों से मुक्ति के लिए करें ये उपाय: नवरात्रि में तवे पर 6 से 7 लौंग की कलियां रखें और उन्हें जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में मौजूद बीमारियां दूर भागती हैं और साथ ही साथ कलह से भी छुटकारा मिलता है।

नकारात्मकता दूर करने के लिए : नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को 108 लौंग चढ़ाना बेहद शुभ होता है। इससे घर में फैली हर प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है।

Posted By: Arvind Dubey

rashifal
rashifal