Chaitra Navratra 2023 : 22 मार्च से 3० मार्च तक चलने वाले चैत्र नवरात्री का मेला के दूसरे दिन पर मां शारदा माता के प्रात: कालीन दिव्य दर्शन एवं महाआरती मां शारदा देवी मंदिर के प्रधान पुजारी पवन दाऊ सरकार के द्बारा भव्य श्रंगार किया गया,इसके बाद श्रद्धालुओं के द्बारा दर्शन करना प्रारंभ किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही थी मां के जयकारे से जहां पूरा मेला प्रांगण गुंजायमान हो रहा था वहीं देवी की भक्ति भक्तों के बीच देखते ही बनती थी, आसपास के जिलों के साथ ही दूसरे प्रदेश से भी लोग रेल मार्ग व सड़क मार्ग की दूरी तय कर मां के दरबार में दर्शन करने पहुंच रहे हैं पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसकी कमान स्वयं कलेक्टर संभाल रखे हैं यह एक एक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों को समस्या ना हो इसके लिए जगह-जगह स्वयं सेवी संस्थान के स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं बताते चलें कि मैहर धाम में यह 9 दिन का मेला ऐतिहासिक रहता हैं यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचकर मां के दर्शन लेते हैं
Chaitra Navratra 2023 : भक्तों ने किए मां के शारदा के दर्शन, भक्तों से गुलजार मेला परिसर#ChaitraNavratra2023 #IndianNewYear2023 #Jabalpur #satna #Madhypradesh #Rewa #मैहर #Maiharhttps://t.co/fGvlY57cDd pic.twitter.com/JPcDTqxZIZ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 24, 2023
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोपवे प्रबंधक द्बारा दर्शनाथीã एवं पुलिस प्रशासन के ठहरने से लेकर पीने एवं स्वास्थ्य से जुड़े तमाम सुख-सुविधाओं से अपनी सहभागिता बेहतर ढंग से निभा रहा है। एक ओर जहां दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट रहती है तो वही रोपवे से आने जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए रोपवे कर्मचारी भी अलर्ट मोड़ पर हैं जिससे दर्शनार्थियों की यात्रा और भी सुगम हो रही हैं। उक्त जानकारी रोपवे प्रबंधक के मैनेजर सुमन पंडित एवं देवकुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि हमारे द्बारा दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर, परामर्श केंद्र एवं शुद्ध ठंडा पेयजल सहित उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या या बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए हर पॉइंट पर हमारे कर्मचारी तैनात हैं जिससे माई के धाम में आने जाने वाले सभी दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो इसका संपूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। श्री मिश्रा ने बताया है अगर कभी मौसम खराब होता है तो रोपवे से जाने वाले श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए रोपवे स्टाफ के द्बारा अलग-अलग स्थानों पर ट्रालियों से लाकर उतार कर सुरक्षित पहंुचाने की व्यवस्था बनी हुई है।
बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल
Chaitra Navratra 2023 : भक्तों ने किए मां के शारदा के दर्शन, भक्तों से गुलजार मेला परिसर#ChaitraNavratra2023 #IndianNewYear2023 #Jabalpur #satna #Madhypradesh #Rewa #मैहर #Maiharhttps://t.co/fGvlY57cDd pic.twitter.com/lSdjkkd2BF
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 24, 2023
मां शारदा के दरबार में हजारों लाखों की संख्या में दर्शनाथीã हर प्रदेश से पहुंचते हैं एक ऐसे ही परिवार ललितपुर झांसी से पहुंची सावित्री देवी उम्र 65 वर्ष महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस बात की जानकारी रोपवे मैनेजर सुमन पंडित एवं सिक्योरिटी इंचार्ज देवकुमार मिश्रा को मिलते ही रोपवे स्टाफ ने महिला को इमरजेंसी ट्रीटमेंट कर रोपवे एंबुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया।
Chaitra Navratra 2023 : भक्तों ने किए मां के शारदा के दर्शन, भक्तों से गुलजार मेला परिसर#ChaitraNavratra2023 #IndianNewYear2023 #Jabalpur #satna #Madhypradesh #Rewa #मैहर #Maiharhttps://t.co/fGvlY57cDd pic.twitter.com/Rx6nSNS3i3
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 24, 2023
मां शारदा मंदिर में रामनवमी नवरात्रि मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डॉ.अशोक अवधिया को मेला प्रभारी बनाया गया वहीं डॉ.रवि दिवेदी को मंदिर प्रभारी बनाया गया है। डॉ. रवि द्बिवेदी, अभिषेक तिवारी के द्बारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए मंदिर परिसर में 6 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाए गए है जहां हर केंद्र में डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मुस्तैद है साथ ही वहां पर जरूरत की सारी सुविधाएं एवं सभी प्रकार की दवाइयां कराने के साथ- साथ इंमरजेंसी के लिए 2 दो एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है। यह भी अपील की जा रही है अगर किसी श्रद्धालु की तबियत खराब होने की शंका होती है तो शिविर में जाकर अपना उपचार करा सकता है।
Chaitra Navratra 2023 : भक्तों ने किए मां के शारदा के दर्शन, भक्तों से गुलजार मेला परिसर#ChaitraNavratra2023 #IndianNewYear2023 #Jabalpur #satna #Madhypradesh #Rewa #मैहर #Maiharhttps://t.co/fGvlY57KsL pic.twitter.com/IzaFmYaMca
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 24, 2023
मेला परिसर में धमाचौकड़ी
मैहर में चल रहे चैत्र नवमीं मेला में हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो किंतु कहावत है कि दिया तले अंधेेेरा होता है और वहीं कहावत यहां पर सिद्ध हो रही है जब देखा जा रहा है कि नगर पालिका कार्यालय से लेकर बंधा बैरियर सहित दुकानों के आस पास बेसहारा मवेशी का जमावड़ा लगा हुआ है जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंधा बैरियर के पास दो मवेशी लड़ते रहे जिसके चलते आने जाने वाले इधर उधर भाग खड़े हुए।
Chaitra Navratra 2023 : भक्तों ने किए मां के शारदा के दर्शन, भक्तों से गुलजार मेला परिसर#ChaitraNavratra2023 #IndianNewYear2023 #Jabalpur #satna #Madhypradesh #Rewa #मैहर #Maiharhttps://t.co/fGvlY57cDd pic.twitter.com/6Zv5wZwC3O
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 24, 2023
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Chaitra Navratra 2023
- # Indian New Year 2023
- # Jabalpur
- # satna
- # Madhypradesh
- # Ghunwara station
- # Rewa shuttle
- # मैहर
- # Maihar