Kumbh Mela 2021 । तीर्थ नगरी हरिद्वार में इन दिनों कुंभ मेले को आयोजन की तैयारी जोरों पर है और कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले के आयोजन हो रहा है और इसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कुंभ मेले के इतिहास को लेकर दुनियाभर में अभी तक कई शोध भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई यह पता नहीं लगा पाया है कि आखिर कुंभ मेले की शुरुआत कैसे और कब से हुई थी। वैसे इतिहासकारों का भी मानना है कि कुंभ मेले का आयोजन हजारों सालों से हो रहा है। इस बारे में कई पौराणिक धार्मिक ग्रंथों में भी उल्लेख मिलता है। आइए जानते हैं कुंभ मेले के बारे में क्या कहते हैं पौराणिक ग्रंथ -
स्कंद पुराण में भी कुंभ मेले का जिक्र
स्कंद पुराण में जिक्र है कि देवासुर संग्राम में मरे हुए असुरों को जब उनके गुरु शुक्राचार्य ने अपन संजीवनी विद्या से फिर जीवित कर दिया था तो इंद्र देवता को चिंता होने लगी थी। तब इंद्र देवता ने ब्रह्माजी की सलाह पर समुद्र मंथन किया था और समुद्र मंथन के दौरान जब 13 रत्न निकलने के बाद 14वां रत्न अमृत कलश निकला तो भगवान धन्वंतरी के हाथों गुरु बृहस्पति लेकर भागे। इस दौरान असुरों ने उनका पीछा किया। इस संघर्ष के दौरान चार स्थानों पर अमृत बूंदें गिरी थी और उन्हीं चार स्थानों पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।
पद्म पुराण
गौरतलब है कि सनातन धर्म में उल्लेखित सभी पुराणों की रचना अलग-अलग काल में हुई है। कुंभ मेले को लेकर जिस घटना का जिक्र स्कंद पुराण में किया गया है, उसी घटना का उल्लेख पद्म पुराण में भी किया गया है। लेकिन दोनों में फर्क बस इतना है कि स्कंद पुराण में बताया गया है कि भगवान धन्वंतरी के हाथों से बृहस्पति अमृत कलश लेकर भागे थे, जबकि पद्म पुराण में बताया गया है कि बृहस्पति के इशारा करने पर इंद्र देवता के पुत्र जयंत अमृत कलश को लेकर भागे थे। इसके बाद ही असुरों ने उनका पीछा किया और युद्ध शुरू हुआ था, जो करीब 12 वर्ष तक चला था। यही कारण है कि कुंभ मेला भी 12 वर्ष के अंतराल पर आयोजित किया जाता है।
पद्मपुराण में उल्लेखित श्लोक
पृथिव्यां कुम्भयोगस्य चतुर्धा भेद उच्चते
चतु:स्थले नितनात् सुधा कुम्भस्थ भूतले
चन्द्र प्रस्रवणा रक्षां सूर्यों विस्फोटनात् दधौ
दैत्येभ्यश्च गुरु रक्षां सौरिदेवेंद्रजात् भयात्
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Kumbh Mela 2021
- #Kumbh Mela
- #thousands of years
- #Skanda puran
- #Padma Puran
- #Kumbh tradition
- #Haridwar kumbh mela 2021
- #हरिद्वार कुंभ मेला की शुरुआत
- #हरिद्वार की धार्मिक मान्यता
- #Kumbh Mela 2021 Date Time
- #Kumbh Mela 2021 First shahi snan
- #Shivaratri 2021
- #Kumbh Mela auspicious
- #Kumbh Mela time
- #Kumbh Mela date
- #Kumbh Mela history
- #Kumbh Mela importance
- #specialstory