Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा इस बार 5 फरवरी 2023, रविवार के दिन पड़ रही है और इस दिन रवि पुष्य योग भी है, ज्योतिष के अनुसार यह दिन बहुत ही शुभ माना जा रहा है। क्योंकि पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य और स्नान का महत्व है तो वहीं दूसरी तरफ रवि पुष्य योग में नया व्यापार, खरीदारी व शुभ कामों के लिए अच्छा दिन है।

पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार, माघ पूर्णिमा और रवि पुष्य योग के संयोग में अगर धन-संपदा व संतान प्राप्ति के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो वह बहुत ही अच्छे परिणाम दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपाय लाभकारी रहेंगे।

मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए

अगर आप काफी दिनों से मानसिक अशांति महसूस कर रहे हैं और आपको कोई बेवजह का टेंशन है जो कि आपको परेशान कर रहा है तो इसके लिए आप इस दिन चंद्रोदय के समय गाय के कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर ऊँ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः चन्द्रमासे नमः मंत्र का उच्चारण करते हुये अघ्र्य दें। आपको दिमागी शांति मिलेगी और अच्छा महसूस होने लगेगा।

बता दें कि माघ पूर्णिमा तिथि पर रवि पुष्य योग सुबह 7 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।

संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

अगर कोई दंपति काफी इलाज के बाद भी संतान सुख प्राप्त नहीं कर पा रही है तो एक बार यह उपाय करके आजमा सकते हैं। आप रवि पुष्य संयोग में श्री कृष्ण का पूजन करें, साथ ही उनका पीले वस्त्र पहनाकर पीतांबर श्रृंगार करें, जिसमें उन्हें पीले फूल अर्पित कें, पीला भोग लगाएं। इसके बाद उनके समक्ष अपनी मनोकामना रखते हुए संतान गोपाल मंत्र का पाठ करें।

धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

मान्यताओं के अनुसार रवि पुष्य योग में सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है, इस दिन सोना खरीदने से धन वृद्धि होती है और खरीदे गए सोने में लगातार वृद्धि होती है। लेकिन अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो कोई बात नहीं, घर में जो भी गहने रखें हो, उनका हल्दी और चंदन से पूजन करें और फिर इन्हें पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।

Posted By: Arvind Dubey

rashifal
rashifal
  • Font Size
  • Close