Chaitra Navratri 2023: इस बार नवरात्रि की अष्टमी तिथि को ग्रहों का महासंयोग बन रहा है। इस दिन सात ग्रह सिर्फ 4 राशियों में विराजमान होंगे, जो 700 सालों में पहली बार हो रहा है। ज्योतिष में इस तरह की स्थिति को केदार योग कहा जाता है। ग्रहों की बात करें तो शुक्र मेष राशि में जानेवाले हैं, जहां पहले से ही बुध और राहु विराजमान हैं। मीन राशि में गुरु और सूर्य हैं, जबकि शनि अपनी कुंभ राशि में है। मेष राशि में शुक्र के जाने से मालव्य योग, गुरु के मीन में होने से हंस योग और लग्न में सूर्य के होने से महाभाग्य योग बन रहे हैं। इस तरह एक साथ केदार, मालव्य, हंस और महाभाग्य योग बन रहे हैं। इन योगों का कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है। आईये जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां -
मिथुन राशि
इस राशि के लोगों के लिए दसवें भाव में हंस राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही सूर्य भी दशम भाव में है, जहां वह विशेष बली होता है। सूर्य और गुरु के प्रभाव से इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। ग्यारहवें भाव में शुक्र की वजह से इस राशि के लोगों को धन लाभ के साथ भाग्य लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं।
कन्या राशि
मीन राशि के सप्तम भाव में हंस राजयोग बन रहा है। सूर्य की मौजूदगी में इसका प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाएगा। ये समय विवाह के लिए उत्तम है, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और अगर शादी की उम्र है तो मनचाहे वर या वधू से विवाह तय हो जाएगा। संतान प्राप्ति के लिए भी ये शुभ समय है। इस राशि के कारोबारियों को इस अवधि मेम जबरदस्त मुनाफा होगा और वे जिस कार्य में हाथ डालेंगे, उसी में मुनाफा होगा। ये वो समय है, जब मिट्टी बेचकर भी सोना कमाया जा सकता है।
मीन राशि
इस राशि वालों का भाग्य चमकने वाला है। आपकी लग्न राशि में सूर्य है जो महाभाग्य योग बना रहा है। साथ ही गुरु भी अपनी राशि में मौजूद हैं और हंस राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ये समय आपको अपने कार्यो में मनचाही सफलता देगा और आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। अगर आप राजनीति या सरकारी नौकरी में हैं, तो आपको बड़ी जिम्मेदारी या पद मिलने की संभावना है। आपकी सेहत और ऊर्जा अपने शिखर पर होगी, लेकिन अहंकार पर नियंत्रण रखना जरुरी होगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
Posted By: Shailendra Kumar
- # Navratri 2023
- # Chaitra Navratri 2023
- # Ashtami
- # special yoga
- # conjunction of planets
- # hans rajyoga
- # sun
- # jupiter
- # venus
- # malavya rajyoga