Rohini Nakshatra: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। इस बार 25 मई को गुरु पुष्य योग पड़ रहा है। साथ ही 25 मई को ही रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा यानि नौतपा शुरू होंगे। इसी गुरुपुष्य योग में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो गर्मी बढ़ती है। यानि तापमान अपने चरम पर होता है। इस बार राहिणी नक्षत्र के साथ गुरुपुष्य योग भी बन रहा है। इसलिए यह युति काफी शुभ है। ज्योतिषाचार्य सुनील चौपड़ा के मुताबिक इस युति से इस बार अच्छी बारिश होगी और फसल की अच्छी पैदावार भी होगी।

ज्योतिषाचार्य सुनील चौपड़ा के मुताबिक इस बार सूर्य गुरु पुष्य योग में रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। रोहिणी नक्षत्र 25 मई को रात में शुरू होगा। इस नक्षत्र का प्रभाव 14 दिनों तक रहेगा। गुरु पुष्य योग में सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करना शुभ माना जाता है।

अच्छी बारिश की उम्मीद

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ होते ही यानि नौतपा में या इसके बाद अंचल में किसान खेती किसानी का काम शुरू करते हैं। इस बार गुरु पुष्य योग में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इस युति की वजह से इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है। यानि समय पर पानी बरसेगा और किसान समय पर फसलों की बुवाई कर पाएंगे। जिससे फसल अच्छी होगी।

बाजरा और धानकी होती है बुवाई शुरू

अंचल में किसानों को नौतपा के बाद बारिश होने का इंतजार रहता है। जिससे वे अपनी खरीफ की बाजरा व धान आदि की फसल की बुवाई करते हैं। इसके लिए नौतपा यानि रोहणी नक्षत्र के बाद बरसे पानी से खेतों को तैयार करते हैं और बुवाई शुरू करते हैं।

Posted By: anil tomar

rashifal
rashifal