धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू धर्म में स्नान और दान का विशेष महत्व है और इसके लिए वैशाख महीने को काफी शुभ माना जाता है। वैशाख माह में भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, वैशाख पूर्णिमा 23 मई, 2024, गुरुवार को मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यता है कि वैशाख माह में भगवान विष्णु की पूजा करने से मनचाही इच्छाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।
पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, वैशाख पूर्णिमा की शुरुआत 22 मई, 2024 को शाम 7.47 बजे होगी और इस तिथि का समापन 23 मई, 2024 को शाम 7.22 बजे होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, स्नान-दान का समय 23 मई सुबह 4.04 बजे से सुबह 4.45 बजे तक रहेगा। वैशाख पूर्णिमा पर चंद्रोदय शाम 07.12 बजे होगा और व्रत के दौरान चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य जरूर देना चाहिए। चंद्रदेव को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूरा होता है।
इन दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा वैशाख पूर्णिमा के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं। वैशाख पूर्णिमा पर पूजा के दौरान चांदी के सिक्कों का उपयोग करना चाहिए। ऐसा करने से चंद्रदेव की स्थिति मजबूत होती है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'