Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई, शनिवार की देर रात निधन हो गया। महज 46 साल की उम्र में एंड्रयू साइमंड्स के चले जाने से क्रिकेट जगत में दुख की लहर है। क्वींसलैंड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइविंग करते समय साइमंड्स की कार सड़क से लुढ़क गई थी और पूर्व क्रिकेटर की मौत चोटों से हुई थी। दुनियाभर के क्रिकेटर उनके दुखद निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी Andrew Symonds के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। हरभजन सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि बहुत जल्दी चले गए। भज्जी ने लिखा, 'एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। बहुत जल्द चला गया। परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।'
जानिए क्या था Monkeygate विवाद
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हरभजन सिंह और साइमंड्स के बीच विवाद हुआ था, जिसमे मंकीगेट नाम दिया गया था। यह क्रिकेट की दुनिया में नस्लीय भेदभाव का सबसे बड़ा विवाद बताया जाता है। हरभजन सिंह पर शुरू में ICC द्वारा तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि कोई संदेह नहीं कि हरभजन के नस्लीय अपमान एंड्रयू साइमंड्स के लिए ही था। फैसले से नाखुश भारतीय टीम ने दौरे से हटने की धमकी दी, जिस पर एडिलेड फेडरल कोर्ट में एक और सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हरभजन के तीन मैचों के प्रतिबंध को 50 प्रतिशत मैच के जुर्माने में बदल दिया गया और उन्हें 'नस्लीय दुर्व्यवहार का दोषी नहीं' घोषित किया गया।
यह बात और है कि बाद में दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलते नजर आए। मंकीगेट घटनाक्रम के बारे में हरभजन सिंह ने बारे में कहा था कि बात बहुत सामान्य थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हौव्व बना दिया।
Posted By: Arvind Dubey