नई दिल्ली। भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल। अक्षऱ पटेल ने डरहम की तरफ से खेलते हुए ग्लैमॉर्गन के खिलाफ गेंद के अलावा बल्ले से भी धमाल मचाया है।
अक्षर ने पहले जहां तीन विकेट झटके, वहीं बाद में 95 रन की पारी भी खेली। अक्षऱ की ये पारी उस वक्त आई है, जब उनकी टीम मुश्किल में घिरी हुई थी। वो अकेले ही पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टिके रहे और इसी योगदान के चलते डरहम ने तीस रन से मैच जीता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैमॉर्गन की टीम 154 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में डरहम की पारी भी लड़खड़ाती नजर आई। सात विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। ऐसे नाजुक मौके पर आए अक्षर पटेल ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया। पटेल की 95 रनों की पारी की बदौलत डरहम का स्कोर 295 रन तक पहुंच गया।
ऐसे झटके अक्षऱ ने विकेट-
Second over; first Durham wicket for @akshar2026
Live scorecard: https://t.co/MtHGDReCu4
142/9 #GLAvDUR #ForTheNorth pic.twitter.com/L5AuUEMIaD
— Durham Jets 🏏 (@DurhamCricket) 19 August 2018
Two for Patel & Glamorgan are all out for 154
Live scorecard: https://t.co/MtHGDReCu4#GLAvDUR #ForTheNorth pic.twitter.com/p9gDqXwpRH
— Durham Jets 🏏 (@DurhamCricket) 19 August 2018
बल्लेबाजी में दिखाए अक्षर ने दिखाए हाथ-
Hustled high. Patel moves to 88*
Live scorecard: https://t.co/enYoJa97ZW
283/8 #GLAvDUR #ForTheNorth pic.twitter.com/Su2YTocT7j
— Durham Jets 🏏 (@DurhamCricket) 20 August 2018
अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब तक खेले 25 फर्स्ट क्लास मैच में अक्षर का औसत 53 से ज्यादा का रहा है, उनके बल्ले से इस दौरान 11 अर्धशतक निकले हैं। वो भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट तो खेले हैं, लेकिन अब तक उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
- Font Size
- Close