मेलबोर्न (एजेंसियां)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में जल्द ही ट्रांसजेंडर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। जी हां सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्रांसजेंडर को लेकर बड़ा फैसला करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर और सामुदायिक क्रिकेट में ट्रांसजेंडर और लिंग विविध लोगों को शामिल करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी की है जिसके तहत अब ट्रांसजेंडर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में भाग ले सकेंगे।
रॉबर्ट्स ने आगे कहा- ये हैरान करने वाली बात है कि आज भी लोगों के साथ उनकी पहचान के कारण भेदभाव किया जाता है, उन्हें परेशान किया जाता है या बाहर रखा जाता है, ये सही नहीं है। आज हम हर स्तर पर खेल में एक अलग लिंग पहचान वाले लोगों को शामिल करने जा रहे हैं, ताकि हमारे सभी लोगों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और संस्कृति के बारे में पता चल सके। सामुदायिक स्तर पर इस नीति के अनुसार क्लबों और संघों को निर्देश दिए गए हैं कि वो ट्रांसजेंडर और लिंग के विविध खिलाड़ियों को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने इस नीति को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा - ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ये कदम बहुत अच्छा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पसंदीदा खेल है और इस खेल को सभी को मिलकर खेलना चाहिए। इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम का स्वागत किया है।
Posted By: Rahul Vavikar
- Font Size
- Close