भारतीय क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के पिता (हिंमाशु पंड्या) का आज (शनिवार) सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। दुखद समाचार मिलने के बाद क्रुणाल सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए। बता दें क्रुणाल बड़ौदा टीम के कप्तान है। वह अब आगे के मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
Heartbroken to hear about the demise of Hardik and Krunal's dad. Spoke to him a couple of times, looked a joyful and full of life person. May his soul rest in peace. Stay strong you two. @hardikpandya7 @krunalpandya24
— Virat Kohli (@imVkohli) January 16, 2021
Remember meeting uncle for the first time at motibagh. He was so keen for his sons to play good cricket. My condolences to You and family. May god give you strength to pass through this difficult time @krunalpandya24 @hardikpandya7
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 16, 2021
कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा कि हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया है। मैंने दो बार उनसे बात की है। वो काफी प्रसन्न स्वभाव के व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वहीं पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि मोतीबात में पहली बार अंकल से मुलाकात हुई थी। वह अपने बेटों को अच्छा क्रिकेट खेलता देखने के लिए उत्सुक थे। आपको और परिवाप को मेरी संवेदना। भगवान आपको इस कठिन समय से गुजरने की शक्ति दे।
Really sad to hear of the passing away of your father @hardikpandya7 and @krunalpandya24. My deepest condolences to you and your family on this untimely loss. Take care and be strong
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 16, 2021
Really sad to hear of the passing away of your father @hardikpandya7 @krunalpandya24..May god give you strength to deal with this very difficult situation..My deepest condolences to the family..OM Shanti OM 🙏🙏 RIP uncle
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 16, 2021
युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि हार्दिक और क्रुणाल आपके पिता के निधन के बारे में सुनकर वाकई दुख हुआ। इस असामयिक क्षति पर आपको और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ध्यान रखना और मजबूत होना। वहीं हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर शोक प्रकट किया।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि क्रुणाल पंड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है। पंड्या ने इस सीजन में चल रहे सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं। जिसमें चार विकेट ले चुके हैं। जबकि उत्तराखंड के खिलाफ मैच में क्रुणाल ने 76 रन बनाए। वहीं बड़ौदा ने अब तक तीनों मैचों में जीत दर्ज की है।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #hardik pandhya
- #krunal pandhya
- #himanshu pandya
- #cricket
- #hardik pandhya father
- #krunal pandhya father
- #hardik pandhya father news
- #hardik pandhya father death
- #hardik and krunal father death
- #virat kohli
- #yuvraj singh
- #irfan pathan