IND vs AUS Vizag ODI 2023:विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह पटखनी दी। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 11 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। ये मैच कई मायनों में भारत के लिए निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम सिर्फ 26 ओवर्स ही खेल पाई और 117 रनों के स्कोर पर ऑल आउट गई। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये। भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ़ विराट कोहली ही 30 रनों के आंकड़े को पार कर पाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने साहसिक पारी खेलते हुए नाबाद 29 रन बनाये।
टीम इंडिया की करारी हार
ये घरेलू ज़मीन पर भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर रहा, जबकि भारतीय वनडे इतिहास का तीसरा न्यूनतम स्कोर था। अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी की और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था 100 ओवर का यह मैच टी20 से भी कम अवधि (कुल 37 ओवर) में ही समाप्त हो जाएगा। पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और भारतीय टीम को एक बेहद ही साधारण स्कोर पर रोका। उसके बाद बल्लेबाज़ी में बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 11 ओवरों में ही जीत हासिल कर लिया। अभी तक सिर्फ दो ही कप्तान ऐसे हैं, जो कभी 10 विकेट से नहीं हारे। ये हैं कपिलदेव और एमएस धोनी, और इन दोनों ने टीम को विश्व कप दिलाया था।
भारत: प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: प्लेइंग XI
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close