नई दिल्ली India England 4th Test । भारत और इंग्लैंड के बीच में चार टेस्ट मैच हो रहे हैं। भारत में इस सीरीज में बढ़त बना ली है और सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, लेकिन मैच के पहले दिन ही विराट कोहली के एक हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विराट का हमशक्ल उनके नंबर की टेस्ट जर्सी पहनकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गया और लोगों को लुक से असमंजस में डाल दिया। कई लोग उस हमशक्ल को ही असली विराट कोहली समझ बैठे।
The number of Virat Kohli lite we've seen till date>>>😭😭 pic.twitter.com/RcckFBB9g5
— Anushka S. (@virat_always) March 4, 2021
पहले भी चर्चा में रहे कई हमशक्ल
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हमशक्ल पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी एक विराट कोहली का हमशक्ल है, जो बिल्कुल उनकी तरह दाढ़ी रखता है। यहां तक हाव-भाव व चाल भी विराट कोहली जैसी ही कॉपी कर लेता है। ऐसे में कई लोग उसे ही विराट कोहली समझ बैठते हैं।
ये है चौथे टेस्ट मैच की हाल
मैच की बात करें तो पहले दिन टीम इंडिया ने शिकंजा कस कर रखा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहली पारी में 205 रनों पर ही ऑलआउट हो गया। बेन स्टोक्स के अलावा कोई और बल्लेबाज 50+ रन नहीं बना सका। इधर भारत की बात की जाए तो अक्षर पटेल ने 4, अश्विन ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। भारत ने जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हुए।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #India England 4th Test
- #Virat kohli
- #India jersey
- #photo viral on social media
- #विराट का हमशक्ल
- #फोटो वायरल
- #India and England
- #Narendra Modi Cricket Stadium
- #Ahmedabad
- #Virat Kohli is becoming quite viral on social media