India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी करते हुए टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से शानदार जीत मिली। जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा मिचेल मार्श ने 81 रन बनाए थे। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी और रवींद्र जडेजा की विनिंग पारी के दम पर मैच अपने नाम किया। राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद और जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 108 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 16 साल बाद मात दी।

India vs Australia 1st ODI

स्कोरबोर्ड :भारत बनाम आस्ट्रेलिया

टास : भारत (गेंदबाजी) परिणाम : भारत पांच विकेट से विजयी प्लेयर आफ द मैच

आस्ट्रेलिया : 188 (35.4 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

-ट्रेविस हेड बो. सिराज 05, 10, 01, 00मिशेल मार्श का. सिराज बो. जडेजा 81, 65, 10, 05स्टीव स्मिथ का. राहुल बो. हार्दिक 22, 30, 04, 00मार्नस लाबुशेन का. जडेजा बो. कुलदीप 15, 22, 01, 00जोश इंग्लिस बो. शमी 26, 27, 01, 01कैमरन ग्रीन बो. शमी 12, 19, 00, 00ग्लेन मैक्सवेल का. हार्दिक बो. जडेजा 08, 10, 01, 00मार्कस स्टोइनिस का. शुभमन बो. शमी 05, 08, 01, 00सीन एबट का. शुभमन बो. सिराज 00, 07, 00, 00मिशेल स्टार्क नाबाद 04, 10, 01, 00एडम जांपा का. राहुल बो. सिराज 00, 06, 00, 00 अतिरिक्त : (लेबा-7, वा-3) 10 कुल : 35.4 ओवर में 188 रन पर सभी आउट विकेट पतन : 1-5 (हेड, 1.6), 2-77 (स्मिथ, 12.3), 3-129 (मार्श, 19.4), 4-139 (लाबुशेन, 22.4), 5-169 (इंग्लिस, 27.5), 6-174 (ग्रीन, 29.3), 7-184 (स्टोइनिस, 31.3), 8-184 (मैक्सवेल, 32.2), 9-188 (एबट, 33.4) गेंदबाजीमोहम्मद शमी 6-2-17-3मोहम्मद सिराज 5.4-1-29-3हार्दिक पांड्या 5-0-29-1शार्दुल ठाकुर 2-0-12-0रवींद्र जडेजा 9-0-46-2कुलदीप यादव 8-1-48-1

भारत : 191/5 (39.5 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

इशान किशन एलबीडब्ल्यू बो. स्टोइनिस 03, 08, 00, 00शुभमन गिल का. लाबुशेन बो. स्टार्क 20, 31, 03, 00विराट कोहली एलबीडब्ल्यू बो. स्टार्क 04, 09, 01, 00सूर्यकुमार यादव एलबीडब्ल्यू बो. स्टार्क 00, 01, 00, 00केएल राहुल नाबाद 75, 91, 07, 01हार्दिक पांड्या का. ग्रीन बो. स्टोइनिस 25, 31, 03, 01रवींद्र जडेजा नाबाद 45, 69, 05, 00अतिरिक्त : (लेबा-5, वा-13, नोबा-1) 19 कुल : 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन विकेट पतन : 1-5 (इशान, 1.6), 2-16 (कोहली, 4.5), 3-16 (सूर्यकुमार, 4.6), 4-39 (शुभमन, 10.2), 5-83 (हार्दिक, 19.2) गेंदबाजीमिशेल स्टार्क 9.5-0-49-3मार्कस स्टोइनिस 7-1-27-2सीन एबट 9-0-31-0कैमरन ग्रीन 6-0-35-0एडम जांपा 6-0-37-0ग्लेन मैक्सवेल 2-0-7-0

प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, मिच मार्श, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिच स्टार्क, एडम ज़म्पा

Mumbai Pitch Report

वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग और पिच गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान मानी जाती है। यह स्टेडियम देश के सबसे छोटे स्टेडियमों में से एक है। मतलब हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वानखेड़े में पहली पारी का औसत रन स्कोर 240 है, जो दूसरी पारी में 201 तक गिर जाता है। यहां खेले गए 27 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 13 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 14 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। टॉस जीतने वाला कोई भी कप्तान पीछा करना चाहेगा क्योंकि खेल के बढ़ने के साथ पिच आमतौर पर बेहतर होती जाती है।

Posted By: Arvind Dubey

  • Font Size
  • Close