India vs Australia, 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज का पहले मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे हो गया है। वहीं भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 30 गेंद पर 71 रन बनाए। टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए। युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन लुटवा दिए, जबकि लंबे समय बाद वापस आए हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन पिटवा दिए। अक्षर पटेल थोड़े कम महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
India vs Australia, 1st T20 Score:
- 208 रनों का स्कोर बनाने के बाद भी भारत मैच गंवा बैठा। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
- 17वें ओवर में हर्षल पटेल ने 22 रन लुटवा दिए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत है।
- मैच रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 15 बॉल में 27 रन की जरूरत है। क्रीज पर टिम डेविड और मैथ्यू वेड टिके हैं। स्कोर- 182/5
- स्टीव स्मिथ के बाद ग्लेन मैक्सवेल 1 रन पर आउट हो गए।
- उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122/3
- कैमरून 61 रन पर आउट हो गए। अक्षर पटेल की गेंद पर विराट कोहली ने ग्रीन का कैच लपका।
- कैमरून ग्रीन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 26 गेंद में 55 रन बनाए। इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
- 209 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन ने 3 ओवर में 38 रन ठोक दिए थे। चौथे ओवर में अक्षर पटेल ने कप्तान फिंच को आउट किया।
- भारत का स्कोर: 208/6 20 ओवर
- भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अक्षर पटेल 6 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक मैदान पर हैं।
- भारत को तीसरा झटका लगा। केएल राहुल 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंद में 50 रन पूरे किए।
- भारत को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली ने 7 रन की पारी खेली। वह कैमरून ग्रीन को कैच थमा बैठे।
- तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। शर्मा ने 9 बॉल में 11 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल है।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद जोश हेजलवुड ने पहला ओवर डाला।
भारत की प्लेइंग 11
रोहुत शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, एजम जैम्पा, नाथन एलिस।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # IND vs AUS T20
- # india vs australia t20
- # ind vs aus live
- # ind vs aus t20 2022
- # umesh yadav
- # भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया