India vs Australia: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए पृथ्वी शॉ की बजाए शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए।
सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर ने कहा कि भारत की तरफ से इस डे-नाइट टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए भेजा जाना चाहिए। पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अभ्यास मैचों की चार पारियों में 15.5 की औसत से 62 रन ही बना पाए। दूसरी तरफ शुभमन गिल ने चार पारियों में 31.75 की औसत से 127 रन बनाए।
एलन बॉर्डर ने कहा, 'मैं पिछले कुछ दिनों से सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया ए का अभ्यास मैच देख रहा था। शुभमन गिल ने मुझे प्रभावित किया। वे युवा हैं और कुछ आक्रामक शॉट खेल सकते हैं, लेकिन वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं। मैंने जिन खिलाड़ियों को देखा, उनमें से मेरी पसंद शुभमन गिल हैं।' 1987 की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बॉर्डर ने कहा, 'पृथ्वी शॉ को अपने शॉट सिलेक्शन में सावधानी बरतनी होगी और उन्हें अतिरिक्त जोखिम उठाने से बचना होगा। यदि मैं भारतीय सिलेक्टर होता तो शुभमन गिल पर कड़ी निगाह रखता।'
एलन बॉर्डर की राय का समर्थन करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ को अपनी बल्लेबाजी पर और ध्यान देना होगा। एक बल्लेबाज को थोड़े संयम के साथ खेलते हुए यह देखना होता है कि पिच का चरित्र कैसा है और गेंदबाज क्या कर रहे हैं। पृथ्वी कभी-कभार रन बना रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रदर्शन में निरंतरता बनानी होगी। मुझे लगता है कि शुभमन पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वजह से मेरा मानना है कि गिल को मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट मैच के साथ शुरू होगी। इसके बाद मेलबर्न में 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा और ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से चौथा टेस्ट मैच होगा।
Posted By: Kiran K Waikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #India vs Australia
- #India vs Australia 1st Test
- #Sunil Gavaskar
- #Allan Border
- #Shubman Gill
- #Prithvi Shaw
- #Mayank Agarwal
- #Ind vs Aus
- #Cricket
- #Indian opener